होली के दिन भी मनरेगा मजदूर की उपस्थिति मनरेगा साइट पर प्रदर्शित रहा जिसको लेकर उपायुक्त श्रम रोजगार अधिकारी सिद्धार्थनगर ने मामले का लिया संज्ञान
होली के दिन भी मनरेगा मजदूर की उपस्थिति मनरेगा साइट पर प्रदर्शित रहा जिसको लेकर उपायुक्त श्रम रोजगार अधिकारी सिद्धार्थनगर ने मामले का लिया संज्ञान।
पहले ही अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए थे कि छुट्टी के दिनो मे मनरेगा का कार्य न कराया जाए ।
छुट्टी के दिन होली को मनरेगा मजदूर का मनरेगा साइट पर उपस्थिति दिखी जिसको लेकर उपायुक्त श्रम रोजगार अधिकारी सिद्धार्थनगर द्वारा मामले का संज्ञान लेकर डुमरियागंज खण्ड विकास अधिकारी को नोटिस भेजकर।
अहिराडीह, बनकटी, वेवां जियावद्दीन, भैसहिया,देईपार,कारेखुट,महतिनिया, महुआरा, मेहीहरदो,परसा,परसाजमाल, पोखरा काजी गांवो का नाम सम्मिलित है उनके कर्मचारियो से स्पष्टीकरण व खण्ड विकास अधिकारी डुमरियागंज से भी आख्या एक सप्ताह अन्दर मांगा गया जिससे जो कर्मचारी की संलिप्ता है कार्रवाई हो सके।
डुमरियागंज खण्ड विकास अधिकारी अभी भी नही दे रहे ध्यान कई ऐसे गाँव डुमरियागंज ब्लॉक अन्तर्गत है जहा पुराना फोटो लगा कर अडिट किया जाता ओर मनरेगा का पैसा आसानी से निकाला जा रहा है।