जिला निर्वाचन अधिकारी ने शहर में बनाये गये विभिन्न मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी ने शहर में बनाये गये विभिन्न मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
मतदान केन्द्रों पर सभी मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के दिए निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, डीसीपी नगर दीपक भूकर व मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार के साथ शुक्रवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत शहर में बनाये गये विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर वहां पर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। भ्रमण के दौरान उन्होंने बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एण्ड कालेज, मेरी वाना मेकर गर्ल्स इण्टर कालेज, भारत स्काउट गाइड स्कूल, राजकीय शोध आदर्श विद्यालय, सेंट एंथोनी कान्वेंट गर्ल्स इण्टर कालेज, सेंट एंथोनी प्राइमरी स्कूल, बॉयज हाईस्कूल, होली ट्रिनिटी शाखा में बनाये गये मतदान केन्द्र व मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर वहां पर पेयजल, पंखा, प्रकाश, वॉशरूम, साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने प्रत्येक मतदेय स्थल पर इंट्री व एक्जिट प्वाइंट को भी देखा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्येक मतदेय स्थल पर मतदेय स्थल क्रमांक व अन्य विवरण को लिखवायें जाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया है। उन्होंने जिन विद्यालयों में पुलिस व सुरक्षा बलो के रूकने की व्यवस्था की जानी है, वहां पर बिजली, पानी व अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर अभिषेक सिंह, अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।