November 15, 2024

माफिया मुख्तार अंसारी की इस वजह से बिगड़ी थी तबीयत,दो डाक्टरों के पैनल ने की जांच

0

माफिया मुख्तार अंसारी की इस वजह से बिगड़ी थी तबीयत,दो डाक्टरों के पैनल ने की जांच

बांदा।जरायम की दुनिया का बेताज बादशाह बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी जहां पेशी के दौरान न्यायालयों में जेल के अंदर खाने में जहर देने का आरोप लगा रहा है तो वहीं उसे मंगलवार को हालत बिगड़ने पर साढ़े 14 घंटे तक कड़ी निगरानी में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। बुधवार को जेल प्रशासन ने मुख्तार अंसारी का दो डाक्टरों के पैनल से फालोअप परीक्षण कराया।इसमें जांचें भी की गई हैं।मुख्तार अंसारी के भाई सांसद आफजल अंसारी ने जेल में सातवीं बार मारने का प्रयास करने तक का आरोप लगाया था।
हालांकि चिकित्सकों की जांच में पेट कई दिनों से साफ न होने और कब्जियत की शिकायत मिली थी।इसका उपचार करने के बाद मुख्तार अंसारी को मंगलवार शाम दोबारा बांदा जेल भेज दिया गया था।उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बुधवार को भी जिला अस्पताल के दो डाक्टर सर्जन और फिजिशियन को मुख्तार अंसारी का चेकअप करने के लिए जेल बुलाया गया। जहां चिकित्सकों ने पेट का परीक्षण किया।बीपी और शुगर आदि की जांचें की हैं।वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि उपचार के बाद चिकित्सकों ने मुख्तार की तबीयत में सुधार होना बताया है। मेडिकल कालेज से बताई गई दवाएं चल रही हैं।बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी को लेकर जेल की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है।निगरानी ड्यूटी में किसी तरह की कमी न आए कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। जेल में 75 सीसीटीवी कैमरों के साथ छह बाडी वार्न कैमरे हर समय संचालित हो रहे हैं। डेढ़ सेक्शन पीएसी और 76 जेल कर्मी ड्यूटी कर रहे हैं। सिविल पुलिस भी बाहर से निगरानी रख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे