December 6, 2024

शिक्षक ने लेखपाल कानूनगो से ऊबकर थाने में विषाक्त प्रदार्थ निगला

0

शिक्षक ने लेखपाल कानूनगो से ऊबकर थाने में विषाक्त प्रदार्थ निगला
https://youtu.be/N28zVjnwoHI?si=SmLlWVeEJIFI-VFY

प्रयागराज। प्रयागराज के कर्नलगंज थाना के अन्तर्गत ऐलन गंज क्षेत्र में शिक्षक अपना मकान बनवा रहे थे,

 

इसी दौरान लेखपाल और कानूनगो इनके आवास पर गए और काम रुकवा दिया, जिसके बाद शिक्षक नजदीकी चौकी गए लेकिन वंहा कोई अधिकारी नही मिला जिसके उपरांत वो कर्नलगंज थाना पहुचे, जंहा पर वो अपनी शिकायत के लिये फरियाद किया लेकिन इनको कोई उचित जवाब न मिला जिसके बाद थाने में ही शिक्षक ने विषाक्त प्रदार्थ पी लिया जिससे शिक्षक की तबियत बिगड़ गई, आनन फानन में शिक्षक को स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जंहा शिक्षक का इलाज चल रहा है, सूत्रों के मुताबिक कानूनगो ने रुपये की डिमांड किया जिससे शिक्षक परेशान हो गए और और उसके ऐसा कदम उठाया।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट सहयोगी विनोद कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे