चश्मा से पत्रकार रंजीत मौर्य हत्याकांड का हुआ खुलासा, उसके दोस्त ने की थी हत्या, हत्या अभियुक्त को गिरफ्तार कर उतराव पुलिस ने भेजा जेल
चश्मा से पत्रकार रंजीत मौर्य हत्याकांड का हुआ खुलासा, उसके दोस्त ने की थी हत्या, हत्या अभियुक्त को गिरफ्तार कर उतराव पुलिस ने भेजा जेल
प्रयागराज। उतरांव थाना क्षेत्र के मोतिहां गाँव निवासी रंजीत हत्याकांड का खुलासा घटनास्थल पर मिले चश्मा से खुल गया है।
रंजीत का जिगरी दोस्त ही उसका कातिल निकला है। आपको बता दे कि 18 मार्च की रात घर से लगभग 300 मीटर की दूरी पर रंजीत कुशवाहा 28 की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 19 मार्च की सुबह लोगों ने देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई। डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती, एसीपी हंडिया पंकज लवानिया, थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी समेत हंडिया सर्किल की भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को घटनास्थल पर एक चश्मा भी मिला था। वही चश्मा पुलिस के लिए हत्याकांड का ढाल बन गया। दरअसल वह चश्मा मृतक युवक रंजीत कुशवाहा का ही था जो अपने दोस्त शिव दर्शन उर्फ नन्हे सिंह पुत्र बेला सिंह निवासी डगरहा का पूरा,बरेठी को दिया था। आखिरकार पुलिस ने उस चश्मा के आधार पर ही जब शिव दर्शन उर्फ नंहे सिंह को दबोच कर कड़ाई से पूछताछ की तो हत्याकांड का सारा राज तोते की तरह खोल दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक रंजीत कुशवाहा का प्रॉपर्टी डीलर के कार्य में झूंसी के एक प्रॉपर्टी डीलर से दुश्मनी हो गई थी। जिससे रंजीत को जान मारने की धमकी दिया था। वह प्रॉपर्टी डीलर शिव दर्शन उर्फ़ नंहे सिंह का बहुत करीबी है। उसी ने एक फ्लैट देने का लालच देकर शिव दर्शन से रंजीत की हत्या कराई है।जिसकी वजह से लगभग 6 महीने से शिव दर्शन उर्फ नंहे ने रंजीत से गहरी दोस्ती बना ली थी और घटना को अंजाम दे दिया। शिव दर्शन उक्त घटना दृश्यम फिल्म और क्राइम पेट्रोल धारावाहिक देखकर करने की बात कबूली है। उतरांव पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर बृहस्पतिवार को जेल भेज दिया।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट संदीप शुक्ला