November 15, 2024

खनन क्षेत्र में हादसे में एक व्यक्ति की मौत मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी

0

खनन क्षेत्र में हादसे में एक व्यक्ति की मौत मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी

सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में पिलोडर की चपेट में आने से 31 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल व्यक्ति को  आनन-फानन में परियोजना अस्पताल ओबरा मैं इलाज के लिए ले जाया गया,  लेकिन वहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। दरअसल मृतक पीलोडर चालक था और उसे समय पिलोडर कोई अन्य व्यक्ति चल रहा था और मृतक रामवृक्ष यादव उसकी चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

खनन क्षेत्र में आए दिन दुर्घटनाओ  के वजह से लोगों को अपने जान से हाथ धोना पड़ता है। और इसके पीछे का कारण केवल सुरक्षा मानकों की अनदेखी है  वही आज सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में देखने को मिला जहां पीलोडर से दबने की वजह से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया उसके सिर व पेट में गंभीर चोट आई जिसके बाद वहां काम करने वाले लोगों के द्वारा तत्काल इलाज के लिए परियोजना अस्पताल ओबरा में भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक व्यक्ति की पहचान रामबृक्ष यादव पुत्र गुप्त नाथ यादव उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम कनहरा थाना चोपन के रूप में हुई । वहीं मृतक रामवृक्ष यादव पिलोडर चालक था और जिस समय या हादसा हुआ उसे समय पिलोडर अन्य व्यक्ति चल रहा था हालांकि इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।

वहीं परियोजना अस्पताल के चिकित्सा का कहना है कि जे एस माईनिंग क्रेशर प्लांट पर कार्य करने के दौरान रामवृक्ष यादव घायल हो गया।  जिसे वहां काम करने वाले लोगों के द्वारा परियोजना अस्पताल में लाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया और मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है पुलिस के द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।

वहीं ओबरा सी ओ चारु द्विवेदी ने बताया कि खनन क्षेत्र में पीलोडर से दबकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए परियोजना अस्पताल में ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे घोषित कर दिया । शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है आगे की कार्रवाई की जा रही है।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे