ओमप्रकाश राजभर के विवादित बयान के खिलाफ यादव सभा ने दिया ज्ञापन
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की विवादित टिप्पणी पर यूपी के बांदा में यादव समाज ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, अखिल भारतीय यादव महासभा ने आज बांदा कलेक्ट्रेट पहुंचकर ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेज कर ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। यादव महासभा के लोगों का कहना है कि ओम प्रकाश राजभर ने यादव जाति पर जो विवादित बयान किया है वह आपत्तिजनक और अभद्र है जिसकी वह निंदा करते हैं और ओमप्रकाश राजभर के इस बयान से यादव समाज की भावनाएं आहत हुई हैं जिस पर कानूनी कार्रवाई किया जाना जरूरी है।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट दिलीप जैन बीरेंद्र गुप्ता