उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र का 38वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
स्थापना दिवस समारोह में हिमानी रावत ने कथक नृत्य प्रस्तुत कर बांधा समां
उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र का 38वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज के स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह के तहत विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सोमवार को एनसीजेडसीसी के बहुउद्देशीय हॉल में किया गया।
जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत शिव शंकर मिश्रा ने श्री राम चन्द्र कृपालु भजमन,चैत मास चुनरी रंगाय दा हो राम ,माई का पिचकारी न मारो नंद लाला रे और पायो जी मैंने राम रतन धन पायो की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी क्रम में हिमानी रावत एवं साथी कलाकारों द्वारा शिव पंचाक्षर नमः शिवाय पर कथक नृत्य तथा रामायण पर आधारित नृत्य नाटिका की मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों से खूब तालियां बटोरी। ढेडिया लोकनृत्य की प्रस्तुति पूर्णिमा सिंह के निर्देशन में साथी कलाकारों ने देकर समा बांध दिया। इस अवसर पर केंद्र निदेशक प्रो. सुरेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र का उद्देश्य सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देना और युवा पीढ़ी के बीच में भारतीय कला और संस्कृति के प्रति रुचि जागृत करना है। “उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज ने न केवल प्रयागराज बल्कि पूरे देश में संस्कृति और कला के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा केंद्र कला और संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए सदा से प्रयासरत है। राष्ट्रीय संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से नवाजे जाने पर केंद्र के अधिकारियों ने निदेशक को पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर केंद्र के अधिकारी, कर्मचारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।