कब्र से निकाली गई लाश
कब्र से निकाली गई लाश
सिद्धार्थनगर जिले में 8 दिन बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत एक व्यक्ति की लाश कब्र से खोद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई है। मृतक व्यक्ति के भाई ने अपने भाई की हत्या की आशंका जताते हुए उसके शव के पोस्टमार्टम की गुहार लगाई थी।
मामला सिद्धार्थनगर जिले के-खेसरहा थाना क्षेत्र के पर्रोई गांव का है ।आपको बताते चले की 35 वर्षीय राजू शर्मा पुत्र हरिवंश की उसके ससुराल में में 25 फरवरी की रात मृत्यु हो गई थी। मृतक के भाई राजकुमार के थाने में दी गई तहरीर के अनुसार 25 फरवरी को राजू अपनी ससुराल उसका बाजार के रेहड़ा गांव गया था। जहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी। मृतक की पत्नी लक्ष्मी शव को पर्रोई गांव लेकर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से राप्ती नदी स्थित सुरही घाट पर शव को दफन कर दिया गया। मृतक के भाई राजकुमार को जब इस बात की जानकारी मिली तो वह मुंबई से घर पहुंचा और खेसरहा थाने में शव का पोस्टमार्टम करने के लिए गुहार लगाई। इस बारे में और जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने बताया कि मृतक के भाई के प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए कानूनी कार्रवाई पूरी कर आज शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है उन्होंने कहा की यह कार्रवाई एसडीम व अन्य पुलिस अधिकारियों के देखरेख में की गई है अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट बजरंगी प्रसाद चौधरी