September 18, 2024

गांव में फैले डायरिया से तीन की मौत, 18 लोग बीमार स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची जुड़िया गांव

0

गांव में फैले डायरिया से तीन की मौत, 18 लोग बीमार स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची जुड़िया गांव।

 

 

सोनभद्र के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के जुड़िया गांव में बुधवार की देर शाम को डायरिया का प्रकोप फैलने से एक मासूम के साथ तीन लोगों की मौत हो गई और 18 लोगों के बीमार होने से स्वास्थ्य महकमे और प्रशासन में हड़कंप मच गया। तीन लोगों की मौत होने की जानकारी होने पर बुधवार शाम घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डाॅ. नरेंद्र सरोज के नेतृत्व स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची और कैंप लगाकर मरीजों का उपचार कर दवाएं दी।

बता दें की घोरावल कोतवाली क्षेत्र के जुडिया गांव में उल्टी दस्त के कारण बबनी देवी उम्र 60 वर्ष पत्नी नखडू की मौत हो गई। इसी गांव की वंदना उम्र 21 वर्ष पत्नी बृजलाल की उल्टी दस्त के कारण मौत हो गई। वहीं इसी गांव की नैना उम्र 10 वर्ष पुत्री दुलारे की भी उल्टी दस्त के कारण मौत होने की सूचना से हड़कंप मंच गया। 12 घंटे के अंदर उल्टी दस्त से मासूम सहित तीन लोगों की मौत से गांव में कोहराम मच गया। मामले की सूचना शाम पांच बजे घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दी गई।

स्वास्थ्य विभाग की टीम अधीक्षक नरेंद्र सरोज की अगुवाई में गांव में पहुंचकर डायरिया पीडि़तों का उपचार कर रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दवा वितरण एवं उपचार किया । गांव में डायरिया पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस संबंध में अधीक्षक डॉ. नरेंद्र सरोज ने बताया कि जुड़िया गांव में डायरिया की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप कर रही है। डायरिया प्रभावित मरीजों को आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया है। जो मरीज गंभीर है, उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। गांव के लोगों को उबला हुआ पानी और ताजा भोजन करने की हिदायत दी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे