माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में 50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का वर्चुअल शिलान्यास आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया
माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में 50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का वर्चुअल शिलान्यास आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया
सिद्धार्थनगर जिले के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में 50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का वर्चुअल शिलान्यास आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर शिक्षक विधायक धुरू कुमार त्रिपाठी,जिलाधिकारी पवन अग्रवल, सीडीओ जयेंद्र कुमार,भाजपा जिला अध्यक्ष कन्हैया, पासवान,प्राचार्य ए के झा,प्रभारी सीएमओ डी के चौधरी, भारतीय जनता पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के अलावा भारी संख्या में आम लोगों ने शिरकत की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस अवसर पर दिए गए भाषण को सुना। इस मौके पर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा कि सिद्धार्थनगर जिले में मेडिकल कॉलेज तो पहले से मौजूद है और बहुत अच्छी तरह रन भी कर रहा है ऐसे में 50 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट का शिलान्यास होने से यहां के मरीजों को और भी सुविधा मिलेगी। क्रिटिकल बीमारियों के मरीजों को इलाज के लिए अब तक बाहर जाना पड़ता था अब इस यूनिट के बनने के बाद उन्हें कम पैसे में अपने जिले ही में स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य सुविधाएं जिले के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट बजरंगी प्रसाद चौधरी