“अवलोकन तीरथराजु चलो रे” आठवां दिवस
“अवलोकन तीरथराजु चलो रे” आठवां दिवस
संस्कार भारती प्रयागराज के “अवलोकन तीरथराजु चलो रे” में “रामोत्सव” के आठवें दिन मुख्य अतिथि डा•संजीव कुमार गौतम महानिदेशक राष्ट्रीय आधुनिक संग्रहालय नई दिल्ली तथा अन्य विशिष्ट अतिथिगण में अयोध्या में स्थापित प्रभु श्रीराम का रेखाचित्र बनाने वाले डा• सुनील कुमार विश्वकर्मा,पूर्व ललित कला अकादमी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश डा• सीताराम कश्यप डा•सुनील कुशवाह काशी-प्रांत सह-महामंत्री का अंग-वस्त्र से स्वागत किया गया।राज्य ललित कला अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 3 दिवसीय चित्रकला शिविर “का फीता काटकर डा•संजीव किशोर गौतम जी ने उद्घाटन किया।समस्त चित्रकारों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया।शिविर-संयोजक रवीन्द्र कुशवाहा ने बताया शिविर में राष्ट्रीय स्तर के 20 चित्रकार भाग ले रहे हैं तथा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रो•सचिन सैनी सह-संयोजक हैं।
रियो-वाद्ययंत्र-ओलम्पिक में रतज-पदक विजेता पं•अनूप बनर्जी ने अपने शिष्यों के साथ सामूहिक तबला-वादन किया।मऊ की रिद्धि पांडे,वाराणसी के कुमार अभिषेक के भजन एवं प्रयागराज की रंजना त्रिपाठी के लोकगीतों ने पांडाल को रामभक्ति के रस में डुबा दिया।वाराणसी की प्रियंवदा तिवारी पौड़ियाल ने अपने साथी कलाकारों साथ मिलकर “रामायण” के प्रसंग का भरतनाट्यम के माध्यम से प्रस्तुत किया।
संस्कार भारती के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार मिश्र ने मंच-संचालन करते हुए सभी अतिथिगण एवं कलाकारों-चित्रकारों का स्वागत किया।दीपक शर्मा सुशील राय,प्रेमलता मिश्रा,रेखा मिश्रा,विशाल यादव,गिरिजाशंकर मिश्र राजन जी,धनंजय शाश्वत आदि उपस्थित रहे।