March 27, 2025

सीआईएएफ इकाई रिहन्द के संरक्षिका अध्यक्षा के कुशल नेतृत्व में सिरसोती मध्य विद्यालय के बच्चो को खेल एवम रसोई सामग्री वितरण किया गया

0

सीआईएएफ इकाई रिहन्द के संरक्षिका अध्यक्षा के कुशल नेतृत्व में सिरसोती मध्य विद्यालय के बच्चो को खेल एवम रसोई सामग्री वितरण किया गया।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई आरएचएसटीपीपी रिहन्द के संरक्षिका अध्यक्षा श्रीमती संगीता वर्मा के कुशल नेतृत्व में सिरसोती मध्य विद्यालय के बच्चों को खेल से संबंधित वॉलीबाल एवं फुटबॉल तथा रसोई सामग्री वितरण किया गया।

जिसमे सीआईएसएफ के संरक्षिका सदस्यों तथा विद्यालय के
अध्यापिकाओं ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया । उक्त वितरण के बाद स्कूल के बच्चो में भी काफी उत्साह दिखा। इसके उपरान्त संरक्षिका अध्यक्षा श्रीमती संगीता वर्मा ने सभी विद्यालय के बच्चो एवम अध्यापिकाओं को आश्वासन दिया कि समय-समय पर आगे भी विधालय को जरूरत की सामाग्री प्रदान किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान संरक्षिका सदस्यों में आरती यादव,निशा देवी,रिकी कुमारी,मिनू सिंह लक्ष्मी देवी,किरण देवी, शालिनी देवी, सुलेखा, महिला/आरक्षक खुशनुमा के साथ संरक्षिका अध्यक्षा संगीता वर्मा का रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *