November 22, 2024

दुद्धी विधानसभा क्षेत्र ,पूर्व बसपा जिलाअध्यक्ष (राज्यमंत्री) सहित सपा, कांग्रेस के 199 लोगो ने थामा भाजपा का दामन

0

दुद्धी विधानसभा क्षेत्र ,पूर्व बसपा जिलाअध्यक्ष (राज्यमंत्री) सहित सपा, कांग्रेस के 199 लोगो ने थामा भाजपा का दामन

जिलाअध्यक्ष नंदलाल गुप्ता के विधानसभा सम्मेलन समारोह कार्यक्रम में 200 विपक्षी पार्टियों के लोग भाजपा में हुए शामिल ।

तहसील प्रांगण रामलीला मंच पर 129 तों बघाडू पंचायत भवन में प्रधान सहित 74 प्रमुख लोंग भाजपा में हुए शामिल।

सोनभद्र के दुद्धी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन दुद्धी तहसील सहित अन्य स्थानों पर आयोजित किया गया, जिसमें आगमी लोकसभा व विधानसभा चुनाव मध्येनजर जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता के निर्देश पर आज विधानसभा 403 में सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास के साथ प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी के कार्यों एवं विचारधारा से प्रभावित होकर दुद्धी विधानसभा सम्मेलन समारोह के तहत भाजपा में विलय विपक्षी पार्टियों में ब्लॉक बभनी,म्योरपुर, व दुद्धी के वरिष्ठ सपा नेता, बसपा नेता, व कांग्रेस नेता सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों के प्रांत व जनपद स्तर के उच्च पदों व उत्तर प्रदेश राज्यमंत्री व पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष सुभाष खरवार, सपा के पूर्व जिलापंचायत सदस्य लक्ष्मण धरिकार, सपा के हरिकेश्वर गॉड अपना दल विधानसभा युवा मोर्चा अध्यक्ष बृजेश कुशवाहा,कांग्रेस के जिला सचिव ज्ञानेंद्र प्रसाद उर्फ़ ज्ञानू महाराज व दुद्धी के दर्जनों प्रधान सुभाष भारती, त्रिभुवन यादव, प्रतिनिधि संतोष पनिका प्रकाश भारती निरंजन जायसवाल ,अब्दुल्ला,व सहित दर्जनों मुस्लिम अल्पसंख्यकों ने भाजपा के विचारधारा में विश्वास जताया |

 

मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष ने कहा कि किसी से डरने की जरूरत नहीं है ।संगठन में सब का सम्मान विभिन्न पदों पर दायित्व देकर जल्द किया जाएगा | किसी भी समय सहायता के लिए जिलाध्यक्ष नें अपना मोबाइल से सीधे बात करने की बात कहीं | सपा से भाजपा में आए लक्ष्मण धरिकार ने कहा कि भाजपा की पूरे देश में लहर है और विकास भी हो रहा है हम दिल से भाजपा से आज जुड़ रहे हैं और संगठन के निर्देश पर जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निष्ठा से करूंगा |

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे