आम के बगीचे में एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली
आम के बगीचे में एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश
सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के खरगवार गांव के पूरब आम के बगीचे में एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश सुबह 11 बजे मिली। सूचना पर पहुची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के भेज दिया। मृतक 17 वर्षीय किशोरी की पहचान संधया के रूप में हुई है। जो इसी खरगवार गांव की निवासिनी थी और शोहरतगढ़ कस्बे के शिवपति इंटर कॉलेज में 11वीं की छात्रा थी ।मृतिका संध्या की माँ माधुरी ने थाने पर तहरीर देकर गांव एक युवक अमित उपाध्याय पर उसकी बेटी के हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर अमित उपाध्याय को हिरासत में लेकर मामले की जांच जुट गई है। मृतिका संध्या की मां माधुरी देवी के थाने पर दिए गए तहरीर के अनुसार उसकी बेटी संध्या प्रजापति शिवपति इंटर कॉलेज में 11वी क्लास की छात्रा थी। शुक्रवार को घर से आठ बजे वह कालेज में चल रही परीक्षा देने गई थी। लेकिन वह शाम तक घर नही पहुची। घर नही पहुचने पर वह परेशान हो गई। और इधर उधर खोजने लगी। जब उसका पता नही चला, तो इसकी सूचना उसने पुलिस को दी। माधुरी ने बताया कि शाम तक बेटी के घर न आने की सूचना उसने मुंबई जा रहे उसके पिता प्रहलाद को भी दी जो कि रास्ते से लौट रहा है और शाम तक वह घर पहुँचेगा। मृतका की माँ ने बताया कि आज शनिवार को सुबह लगभग 10 बजे उसका बेटा अंकुश गांव के पूरब बने प्राथमिक विद्यालय के पास गया था। विद्यालय के पास आम के बगीचे में उसने एक शव पड़ा देखा। नज़दीक पहुचकर देखा तो वह संध्या की लाश थी। उसके बाद वह जोर-जोर रोने विलखने लगा। रोने की आवाज सुनकर वहाँ ग्रामीण इकट्ठा हो गए। और इसकी सूचना पुलिस को दी।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद शोहरतगढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई साथ ही कुछ ही देर में पुलिस कप्तान प्राची सिंह ने भी मौके पर पहुंच गए घटनास्थल का जायजा लिया घटनास्थल पर पहुची पुलिस कप्ताप प्राची सिंह ने कहा कि पुलिस को घटना की सूचना मिलती मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुड़ गई है उन्होंने मृतका की मां को जल्द से जल्द इस घटना का पर्दाफाश करने का आश्वासन देते हुए उचित कार्रवाई का भरोसा दिया ।आपको बताते चलें कि मृतिका की मां की तहरीर पर पुलिस ने नामजद अभियुक्त को हिरासत में ले लिया है और उससे कड़ाई से पूछताछ कर रही है ।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट बजरंगी प्रसाद चौधरी