मनकामेश्वर मंदिर में “शंकराचार्य और उनकी परंपरा” पुस्तक का विमोचन
मनकामेश्वर मंदिर में “शंकराचार्य और उनकी परंपरा” पुस्तक का विमोचन
प्रयागराज माघ मेला में शंकराचार्य और उनकी परंपरा से संबंधित ग्रंथ का विमोचन द्वारकाशारदापीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ। पुस्तक का संपादन आर्यावर्त विद्वत परिषद के अध्यक्ष डॉ. रामजी मिश्र द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में प्रयागराज के प्रसिद्ध विद्वान ऋषिकेश पांडे जी एवं हिंदी साहित्य के पंडित कुंतल जी भी शामिल हुए। आर्यावर्त विद्वत् परिषद संस्थान द्वारा दोनों को सम्मानित किया गया।
सभा में पधारे हुए जनसमुदाय को तीनों विद्वानों ने संबोधित किया भगवत्पाद श्रीमदाद्यशंकराचार्य जी की परंपरा के विषय में द्वारकाशारदापीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वतीजी महाराज ने कहा कि आज जो हिंदू धर्म, सनातन धर्म सुरक्षित है उसका पूरा श्रेय भगवत्पाद श्रीमदाद्यशंकराचार्य जी को ही जाता है।
मनकामेश्वर महादेव मंदिर के प्रभारी मंहत श्रीधरानंद ब्रह्मचारी जी ने विद्वानों को सम्मानित किया।