प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के स्वागत की तैयारी में जुटी पार्टी

प्रयागराज: कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय 24 अगस्त को लखनऊ में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण करेंगे। गंगापार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया कि कार्यभार ग्रहण समारोह में प्रदेश व जिला शहर कमेटी के सभी वर्तमान और पूर्व पदाधिकारी व पूर्व विधायकों को बुलाया गया है। मंगलवार को जीरो रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश महासचिव, प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ इसकी तैयारियों को लेकर बैठक किया। इस दौरान जिला प्रभारी ने सभी निवर्त्तमान और पूर्व पाधिकारियों के साथ अधिक से अधिक लोगो को लखनऊ पहुंचने की अपील की। पार्टी के जिला प्रवक्ता हसीब अहमद ने बताया की गुरुवार को जिला शहर कमेटी के नेता और कार्यकर्ताओं का बड़ा समूह प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के स्वागत के लिए लखनऊ रवाना होगा। इसमे भाग न लेने वाले पाधिकारियों की सूची तैयार कर उनको पदमुक्त कर दिया जायेगा।
बैठक के दौरान: राघवेंद्र प्रताप सिंह, सुरेश यादव, वसीम अंसारी, हसीब अहमद, राजन दूबे, रईस अहमद, मनोज पासी, लाल सिंह पटेल, नफीस अहमद, जितेश मिश्रा, अफ्फान असर, संदीप पाण्डेय, एहतेशाम अहमद, बलवंत राव, विक्रम सिंह, शीबू आलम, रंजीत गुप्ता, दिनेश भारतीय, एस०सी० साहू, सिल्वंत राव, उमेश केसरवानी, भानु कुशवाहा, सुनील यादव, परवेज़ अशफाक सिद्दीकी, धीरेन्द्र मौर्य, मो० हसीन, शकील अहमद, दीपचंद्र शर्मा समेत आदि लोग मौजूद रहें।