बीएसपी छोड़ कांग्रेस मे शामिल हुए लल्लन पटेल !
बीएसपी छोड़ कांग्रेस मे शामिल हुए लल्लन पटेल !
आज लल्लन पटेल अपने सैकड़ों साथियों के साथ बनारस पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया !
लल्लन पटेल ने कहा कि भाजपा के दो हाथ हैं एक मायावती दूसरे असदउद्दीन उवैसी ये दोनों लोग भाजपा को फायदा पहुंचा रहे हैं और भाजपा इन दोनों को अपना संरक्षण दे रही है भाजपा की करनी और कथनी मे बहुत फर्क है जहां एक ओर महँगाई, बेरोजगारी, भष्टाचार, चरम पर पहुंच चुका है वहीं दूसरी ओर भाजपा सरकार आम नागरिकों से धन उगाही कर रही है बिजली, पानी, हाऊस टैक्स, वाटर टैक्स और न जाने कितने टैक्स भाजपा सरकार आम नागरिकों से वसूल रही है बिजनेस कारोबार पूरी तरह से ठप है लेकिन भाजपा धर्म के नाम पर आम नागरिकों को छलने का काम कर रही है !
लल्लन ने कहा कि आज नौजवानों का भविष्य बरबाद हो रहा है वैकेंसी तो निकाली जाती है लेकिन वो भी भष्टाचार की बली चढ़ जाती है मोदी जी ने कहा था कि हर साल नौजवानों को दो करोड़ नौकरी देंगे लेकिन आज नौजवान आत्महत्या कर रहा है इसका जवाब देश का नौजवान लोकसभा चुनाव में देगा !
पूर्व अध्यक्ष नफीस अनवर ने कहा कि लल्लन पटेल के कांग्रेस मे आने से ग्रामीण इलाकों में मजबूती आएगी और इनको पार्टी चुनावी मैदान में उतारती है तो मजबूती से चुनाव लडाया जाएगा !
इस मौके पर लल्लन पटेल, नफीस अनवर, अनूप मिश्रा, चौधरी अनंत बहादुर सिंह, गुलाब गुप्ता, सुरेश सिंह पटेल
पहलवान, श्याम पाल, संजय पटेल, उदय सिंह पटेल, उदय भान पटेल, अजमेर पटेल, राजेन्द्र सिंह पटेल, आलोपी पाल, सत्यम पाल, शुफियान अहमद मो शमीम, शाद अहमद, विशाल भारतीय, कमलेश भारतीय, मिथलेश भारतीय इत्यादि लोग मौजूद थे !