जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में डुमरियागंज तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित
जनता की समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव हो सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में माह के प्रथम व द्वितीय शनिवार को तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है।
जिस के क्रम में आज जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में डुमरियागंज तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार कि समस्या आई मौके पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा मामले का निस्तारण किया गया।मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि लगभग 61 मामले आए थे जिसमें 7 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। अन्न सभी मामलों में टीम बनाकर सभी मामलों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने को निर्देशित किया गया है कि सभी शिकायतों का समय बध तरीके से निस्तारण करें।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट बजरंगी प्रसाद चौधरी