गैस लीक होने से लगी पंडाल में आग, फायर बिग्रेड ने पाया आग पर काबू
प्रयागराज। माघ मेला में बड़े भक्त माल विजयराम बड़े भक्त माल आश्रम में अचानक आग लग गई, पंडाल में भंडारे का आयोजन किया गया था,
लेकिन गैस लीक होने की वजह से आग पकड़ लिया, देखते ही देखते आग ने पूरे पंडाल को अपने चपेट में ले लिया, कल्पवाशियो ने और महात्माओ ने पानी डाल कर भुझाने की कोशिश किया लेकिन आग विकराल रूप ले लिया था, इसी दौरान फायर बिग्रेड की गाड़ी आई और आग पर काबू किया। आग लगने से कल्पवाशियो के समान जलकर खाक हो गए, कल्पवाशियो ने बताया कि कपड़े के साथ उनका रुपया भी जलकर खाक हो गया, आश्रम की तरफ से बताया गया कि लाखों का नुकसान हुआ लेकिन कोई हताहत नही हुआ है। लेकिन कल्पवाशियो के चेहरे उदासी से भरे हुए थे।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट सहयोगी विनोद कुमार