December 2, 2024

यूपी के पट्टाधारक ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार, एमपी के बालू माफिया लिफ्टर मशीनों के द्वारा करते है उनके छेत्र से अवैध खनन

0

यूपी के पट्टाधारक ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार, एमपी के बालू माफिया लिफ्टर मशीनों के द्वारा करते है उनके छेत्र से अवैध खनन

एमपी की मनहोत्रा कंपनी केन नदी में लिफ्टर डाल कर उत्तर प्रदेश की सीमा में घुसकर निकाल रही मोरम

एमपी से लिफ्टर डाल कर पाइप के माध्यम से निकालते है यूपी से बालू

रात के अंधेरे में कोलावल रायपुर खदान की लिफ्टर से निकाली जा रही बालू।

रात के अंधेरे में बंदूक के दम पर निकाली जाती है लिफ्टर से बालू

एनजीटी की नियम के रोक के बावजूद भी लिफ्टर से बेखौफ होकर निकलते हैं मोरम

खंड धारक के रोक जाने पर देते है जान से मारने की धमकी।।

जिला अनूपपुर (एमपी)लीज होल्डर अमन सेठी पुरषोत्तम झा के नाम से ट्रको को देते है फर्जी रवन्ना।।

बांदा की सीमा में घुसकर लगातार गुजरते है रात के समय में ओवरलोड ट्रैकों का काफिला

बांदा आरटीओ की भूमिका कहीं ना कहीं संदिग्ध आती है नजर

पट्टा धारक ने प्रार्थना पत्र देकर लगाई बांदा जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल से गुहार।।

नरैनी तहसील के केन नदी में कोलावल रायपुर की खंड संख्या 2 का मामला

ख़बरजगत के लिये बाँदा से दिलीप जैन के साथ बीरेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट


www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट दिलीप जैन बीरेंद्र गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे