प्रयागराज जंक्शन पर अनबुक्ड समान, अवैध खाद्ध सामाग्री एवं बिना टिकट यात्रियों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया
प्रयागराज जंक्शन पर अनबुक्ड समान, अवैध खाद्ध सामाग्री एवं बिना टिकट यात्रियों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला के निर्देशानुसार प्रयागराज स्टेशन पर किलाबंदी कर अनबुक्ड समान, अवैध खाद्ध सामाग्री एवं बिना टिकट यात्रियों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । इस अभियान में बिना बुक किए गए समान, बिना टिकट यात्रियों, एवं अवैध खाद्ध सामाग्री पकड़कर 10,878 रुपये वसूल किये।
सभी रेल उपयोगकर्ताओं के लिए आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज मण्डल बिना टिकट और अनियमित रूप से यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए प्रयागराज के मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं ट्रेनों में किलाबंदी कर विशेष अभियान चलाता रहता है | इसी क्रम में दिनांक 01.02.2024 को सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजय कुमार गौतम एवं मुख्य टिकट निरीक्षक, रेड दिवाकर शुक्ला के नेतृत्व में प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर किलाबंदी कर अभियान चलाया गया।
इस चेकिंग अभियान में बिना टिकट 7 यात्रियों को पकड़कर 2,780/- रुपये और 390 किलोग्राम बिना बुक किए गए समान को पकड़कर 8,098 /- रुपये जुर्माना वसूल किया गया | इस अभियान में अनअप्रूवड 480 बोतल पानी को पकड़कर आवश्यक कार्यवाही हेतु उसे लास्ट प्रापर्टी आफिस में जमा करा दिया गया ।