प्रयाग व्यापार मंडल व्यापारी की जमीन में कब्जा के खिलाफ आज एडिशनल कमिश्नर से किया मुलाकात
प्रयाग व्यापार मंडल व्यापारी की जमीन में कब्जा के खिलाफ आज एडिशनल कमिश्नर से किया मुलाकात
प्रयाग व्यापार मंडल के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री राणा चावला के नेतृत्व में पुलिस लाइन में कमिश्नर पुलिस के निर्देश पर एडिशनल कमिश्नर पुलिस से पुलिस लाइन में व्यापारी की ज़मीन पर अवैध कब्जे के विरोध में मुलाकात किया।
आज दिनांक 21_08_23 को पुलिस लाइन मे प्रयाग व्यापार मंडल के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी जॉर्जटाउन हासिमपुर रोड 4/4स्थित एक व्यापारी उमेश चन्द्र केसरवानी की ज़मीन पर आ सामाजिक तत्वों द्वारा अवैध अश्ल्हो से लैश 18/19 अगस्त की रात लगभग 1_30 बजे दर्जनों लोगों ने पड़ोस की दीवार को जबरन गिरा लोहे की शटरिंग दीवार खड़ी कर वहां सभी मौजूद कर्मचारियों को बहुत बुरी तरह से मारा पीटा और दो लेबर को भी उठाकर ले गय जिनका अभी तक कोई पता नहीं चला जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग सहित सुबूत लेकर मुलाकात कर कार्यवाही की मांग किया जिसपर एडिशनल कमिश्नर पुलिस ने सच्चाई देख कर तुरंत थाना जॉर्जटाउन को आदेश दिया की जैसा पहले वहां था वैसा करवा दो और व्यापार मंडल से कहा की आप लोग मौके पर पहुंचे पुलिस जाके पूरी मदद कर पहले की स्थित करवाएंगे। लेकीन लगभग 5 घंटा मौके पर व्यापार मण्डल के पदाधिकारी जूझते रहे तब जाके बड़ी मुश्किल से थाने की पुलिस और A C P शिवकुटी ने कोई तरह से थोड़ा सा लोहे की दीवार शटरिंग का हिस्सा हटाया और पुलिस ने आश्वासन दिया कि पूरा न्याय होगा।
शिष्ट मंडल में मुख्य रूप से कार्यवाहक अध्यक्ष राणा चावला, महामंत्री सुहैल अहमद वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण केसरवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील खरबंदा, सरदार प्रीतम सिंह, सरदार जतिंदर सिंह बब्बू, गुफरान अहमद, निखिल मलंग, जिला महिला व्यापार मंडल की महामंत्री श्रीमती पल्लवी अरोरा, कोषाध्यक्ष हिना खान सहित महिला व्यापार मंडल की मुख्य पदाधिकारी भी मौजूद थीं, विद्यासागर केशरी, लवकुश केसरवानी, संजय केसरवानी, राहुल गुप्ता, अमित केसरवानी, इमेश केसरवानी, विनोद केसरवानी, संजय ओझा, बृजभान गोस्वामी, अतुल श्रीवास्तव, विमल सोनकर, इमरान अहमद, सूर्यप्रकाश पांडे, परितोष श्रीवास्तव, मोनू चावला आदि मुख्य रूप से प्रकरण में उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी मोहम्मद अकरम भी मुख्य सहयोगी रहे।