रेलवे प्रयागराज मंडल की महिला खिलाड़ियों ने वेट लिफ्टिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक जीते
रेलवे प्रयागराज मंडल की महिला खिलाड़ियों ने वेट लिफ्टिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक जीते
मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, हिमांशु बडोनी; वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / प्रयागराज, हिमांशु शुक्ल एवं अन्य अधिकारियों ने प्रयागराज मंडल की महिला खिलाड़ी कोमल कोहर, वाणिज्य लिपिक ने सीनियर कामनवेल्थ वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप – 2023 के 45 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, गौरी पाण्डेय, वाणिज्य लिपिक ने सीनियर नेशनल वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप – 2024 के 55 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक एवं आरोकिया एलिस, वाणिज्य लिपिक ने सीनियर नेशनल वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप – 2024 के 87 किलोग्राम किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक (नेशनल रिकार्ड के साथ) जीतने पर बधाई और और उम्दा प्रदर्शन के लिए शुभकामनायें दीं ।
45 किलोग्राम भार वर्ग की वेट लिफ्टर कोमल कोहर ने इससे पूर्व सीनियर नेशनल वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप – 2021 में स्वर्ण पदक, आल इंडिया रेलवे वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप – 2022 में स्वर्ण पदक, सीनियर नेशनल वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप – 2022 में स्वर्ण पदक जीत चुकीं हैं । कोमल कोहाड ने अपने भर वर्ग में 165 किलोग्राम भार उठाकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा सर्वश्रेष्ठ वेट लिफ्टर भी रहीं थी ।
55 किलोग्राम भार वर्ग की वेट लिफ्टर गौरी पाण्डेय ने इससे पूर्व जूनियर एशियन वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप – 2018 में रजत पदक, सीनियर नेशनल वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप – 2022 में स्वर्ण पदक, आल इंडिया रेलवे वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप – 2022 एवं 2023 में स्वर्ण पदक जीत चुकीं हैं । गौरी पाण्डेय ने अपने भर वर्ग में 184 किलोग्राम भार उठाकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था ।
87 किलोग्राम भार वर्ग की वेट लिफ्टर आरोकिया एलिस ने इससे पूर्व सीनियर नेशनल वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप – 2019 में स्वर्ण पदक, सीनियर नेशनल वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप – 2021 एवं 2022 में रजत पदक, सीनियर कामनवेल्थ वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप – 2021 में कांस्य पदक, नेशनल गेम्स वेट लिफ्टिंग – 2022 में स्वर्ण पदक, आल इंडिया इंटर रेलवे वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप – 2023 में स्वर्ण पदक जीत चुकीं हैं । आरोकिया एलिस ने अपने भर वर्ग में 218 किलोग्राम भार उठाकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा नया कीर्तमान स्थापित किया था ।