October 22, 2024

रेलवे प्रयागराज मंडल की महिला खिलाड़ियों ने वेट लिफ्टिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक जीते

0

 

रेलवे प्रयागराज मंडल की महिला खिलाड़ियों ने वेट लिफ्टिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक जीते

मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज,  हिमांशु बडोनी; वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / प्रयागराज,  हिमांशु शुक्ल एवं अन्य अधिकारियों ने प्रयागराज मंडल की महिला खिलाड़ी कोमल कोहर, वाणिज्य लिपिक ने सीनियर कामनवेल्थ वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप – 2023 के 45 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, गौरी पाण्डेय, वाणिज्य लिपिक ने सीनियर नेशनल वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप – 2024 के 55 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक एवं आरोकिया एलिस, वाणिज्य लिपिक ने सीनियर नेशनल वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप – 2024 के 87 किलोग्राम किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक (नेशनल रिकार्ड के साथ) जीतने पर बधाई और और उम्दा प्रदर्शन के लिए शुभकामनायें दीं ।

45 किलोग्राम भार वर्ग की वेट लिफ्टर कोमल कोहर ने इससे पूर्व सीनियर नेशनल वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप – 2021 में स्वर्ण पदक, आल इंडिया रेलवे वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप – 2022 में स्वर्ण पदक, सीनियर नेशनल वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप – 2022 में स्वर्ण पदक जीत चुकीं हैं । कोमल कोहाड ने अपने भर वर्ग में 165 किलोग्राम भार उठाकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा सर्वश्रेष्ठ वेट लिफ्टर भी रहीं थी ।

55 किलोग्राम भार वर्ग की वेट लिफ्टर गौरी पाण्डेय ने इससे पूर्व जूनियर एशियन वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप – 2018 में रजत पदक, सीनियर नेशनल वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप – 2022 में स्वर्ण पदक, आल इंडिया रेलवे वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप – 2022 एवं 2023 में स्वर्ण पदक जीत चुकीं हैं । गौरी पाण्डेय ने अपने भर वर्ग में 184 किलोग्राम भार उठाकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था ।

87 किलोग्राम भार वर्ग की वेट लिफ्टर आरोकिया एलिस ने इससे पूर्व सीनियर नेशनल वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप – 2019 में स्वर्ण पदक, सीनियर नेशनल वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप – 2021 एवं 2022 में रजत पदक, सीनियर कामनवेल्थ वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप – 2021 में कांस्य पदक, नेशनल गेम्स वेट लिफ्टिंग – 2022 में स्वर्ण पदक, आल इंडिया इंटर रेलवे वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप – 2023 में स्वर्ण पदक जीत चुकीं हैं । आरोकिया एलिस ने अपने भर वर्ग में 218 किलोग्राम भार उठाकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा नया कीर्तमान स्थापित किया था ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे