December 2, 2024

कारोबारी की हत्या का मामला: कमिश्नर ने की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार की वसूली करने वाली महिला दरोगा लाइन हाजिर

0
agra-vayapara-ka-pail-fata-oura-hatayarapa_1690964752

आगरा में आर्टिफिशियल पायल के कारोबारी विनोद कुमार गुप्ता की घर से बुलाकर हत्या की गई। आरोप है कि पुलिस ने गुमशुदगी लिखने से लेकर तलाश में लापरवाही बरती। एक महिला दरोगा रेखा रानी पर 50 हजार रुपये अवैध वसूली के आरोप लगे। तीन दिन बाद मामले में पुलिस आयुक्त ने दरोगा को लाइन हाजिर किया है। अन्य आरोपों की जांच एसीपी छत्ता कर रहे हैं।

कृष्णा कान्हा रेजिडेंसी, कालिंदी विहार निवासी विनोद कुमार गुप्ता की 27 जुलाई को हत्या की गई थी। पांच दिन बाद पुलिस ने चार आरोपियों को जेल भेजा। परिजन पुलिस के खुलासे से संतुष्ट नहीं हैं। बेटी शैली और पत्नी बबीता ने थाने में पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए थे जिसका वीडियो वायरल हुआ था। थाने की पुलिस कठघरे में है। बेटी का कहना था कि अगर, पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो उसके पिता जिंदा होते। भाई प्रमोद गुप्ता ने भी एसओ पर अभद्रता के आरोप लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे