कारोबारी की हत्या का मामला: कमिश्नर ने की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार की वसूली करने वाली महिला दरोगा लाइन हाजिर
आगरा में आर्टिफिशियल पायल के कारोबारी विनोद कुमार गुप्ता की घर से बुलाकर हत्या की गई। आरोप है कि पुलिस ने गुमशुदगी लिखने से लेकर तलाश में लापरवाही बरती। एक महिला दरोगा रेखा रानी पर 50 हजार रुपये अवैध वसूली के आरोप लगे। तीन दिन बाद मामले में पुलिस आयुक्त ने दरोगा को लाइन हाजिर किया है। अन्य आरोपों की जांच एसीपी छत्ता कर रहे हैं।
कृष्णा कान्हा रेजिडेंसी, कालिंदी विहार निवासी विनोद कुमार गुप्ता की 27 जुलाई को हत्या की गई थी। पांच दिन बाद पुलिस ने चार आरोपियों को जेल भेजा। परिजन पुलिस के खुलासे से संतुष्ट नहीं हैं। बेटी शैली और पत्नी बबीता ने थाने में पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए थे जिसका वीडियो वायरल हुआ था। थाने की पुलिस कठघरे में है। बेटी का कहना था कि अगर, पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो उसके पिता जिंदा होते। भाई प्रमोद गुप्ता ने भी एसओ पर अभद्रता के आरोप लगाए।