October 22, 2024

पूर्व सैनिकों ने गणतंत्र दिवस धूमधाम से तपोवन पार्क में मनाया और बताया देश प्रेम ही संविधान एवं गणतंत्र है

0

 

पूर्व सैनिकों ने गणतंत्र दिवस धूमधाम से तपोवन पार्क में मनाया और बताया देश प्रेम ही संविधान एवं गणतंत्र है

वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस समारोह तपोवन पार्क न्यू कैंट प्रयागराज में धूमधाम से सैकड़ो लोगों के बीच ध्वजारोहण के साथ मनाया जिसकी अध्यक्षता पूर्व सूबेदार ईश्वर चंद्र तिवारी संचालन पूर्व सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर अमर यादव ,उत्तम युद्ध सेवा मेडल ,सेना मेडल ,मुख्य विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति कैप्टन डीपीएन सिंह ,न्याय मूर्ति श्री भगवान सिंह, डॉक्टर नरेंद्र कुमार सिंह गौर ,पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश, पीसीएस अधिकारी प्रियंका मिश्रा आबकारी, शिवचरण सिंह ,अध्यक्ष यूनाइटेड फोरम आफ पेंशनर्स एसोसिएशन आदि कई लोग शामिल होकर ध्वजारोहण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु मंच पर उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण ,राष्ट्रगान, भारत माता की जय के साथ हुआ तत्पश्चात मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर अमर यादव ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर जिसे जीवन ज्योति हॉस्पिटल तथा नारायण स्वरूप हॉस्पिटल ने लगाया था उसका उद्घाटन किया व लोगों ने इसका लाभ उठाया तत्पश्चात सभा हाल में पहुंचकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों व देशभक्ति गीतों का लोगों ने आनंद लिया ,डॉ रश्मि शुक्ला ने सरस्वती वंदना कर स्वागत गीत से लोगों का स्वागत किया,मंचाशीन अतिथियों को बैच लगा माला पहनाकर सम्मान पत्र व गीता भेंट कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर अपने स्वागत भाषण में संस्था के संरक्षक पूर्व सूबेदार कारगिल युद्ध विजेता श्याम सुंदर सिंह पटेल ने कहा कि वीर सेनानी समिति पूर्व सैनिकों का एक संगठन है जिसमें थल सेना ,वायु सेना ,नव सेना के पूर्व सैनिक सामिल हैं जो वर्ष 2007 से लगातार लोगों को संगठित कर देश प्रेम व राष्ट्रीय भावना से देश सर्वोपरि है उसके लिए हम मिलकर आपसी सौहार्द व भाईचारा से कार्य करें ,देश के लिए जिए ,देश के लिए मरे ,यही देश प्रेम ही संविधान एवं गणतंत्र है हम संविधान संयत कार्य करें तभी हमारे जीवन की सार्थकता होगी इस अवसर पर महिलाओं व बच्चों ने सुंदर गीत गाए, ए वतन महबूब मेरे तुझ पर दिल कुर्बान…. कुं प्रियंका मिश्रा ,राजेश्वरी पटेल, रश्मि शुक्ला, ज्ञानती देवी आदि ने गीतों से समा बांधी ,कुमारी जिया ने , ये मेरे वतन के लोगों …..पर तालियां बटोरी ,पुरुषोत्तम पांडे ने, हर करम अपना करेंगे …..उमेश कुमार ने, देश के वीर जवानों …..मुकेश मिश्रा ने दीप उनकी कब्र पर जलेंगें ….आदि गीतों से लोगों में देशभक्ति के भाव भरे, सुनील धवन ने ,मंत्र वन्देमातरम…, श्री राम शिवहरे ने, जो भरा नहीं है भाओं से बहती जिसमें रसधार नहीं वह हृदय नहीं है पत्थर है जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं… आदि कई रचना व देश भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दिया इस अवसर पर लगभग 105 लोगों को मंच से उनके उत्कृष्ट कार्यो व विभिन्न विधाओं में समाज सेवा के लिए सम्मान पत्र व गीता भेंट कर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर अमर यादव ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम उन वीर शहीदों को शत-शत नमन करते हैं जिनके बलिदान से राष्ट्रध्वज लहरा रहा है आप सब पूर्व सैनिक देश सेवा में अपना जीवन लगाया और आज भी आप सेना की बटालियन की तरह एकजुट होकर राष्ट्रहित, समाज हित, जन कल्याण के कार्य कर रहे हैं यही संविधान और गणतंत्र है देश प्रेम ही सच्चा धर्म व जीवन है ,अन्य अतिथियों ने भी उक्त से मिली जुली बातें कहते हुए कहा कि संविधान का अनुपालन ही गणतंत्र दिवस समारोह है हम इस पर चलें ,देहात क्षेत्र में दूर होने के कारण सांसद श्रीमती केशरी देवी पटेल ने वर्चुअल अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूर्व सैनिक व वरिष्ठ नागरिक इस देश के गौरवशाली नागरिक है व अनुभव के खजाना है उनके ऐसे आयोजनों व प्रेरणा से समाज व देश आगे बढ़ेगा हम उनका हमेशा सम्मान करते हैं व उनके साथ हैं, कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोगों में श्याम सुंदर सिंह पटेल ,ईश्वर चंद्र तिवारी, गुनई यादव ,एसएन मिश्रा, मुकेश मिश्रा, बच्चा लाल प्रजापति, आर एस उत्तम, राजेश्वरी पटेल ,बिंदु प्रकाश कुशवाहा, बिंदु यादव, रनो देवी, मंजू सिंह, उमरावती , रनुआ देवी, अमर सिंह ,आर यन प्रसाद , पी एन ओझा, बी एन सिंह ,सुरेश चंद्र, सतपाल श्रीवास्तव, लल्लन मिश्रा, नरोत्तम त्रिपाठी ,मोहम्मद शाहिद उस्मानी, श्री राम शिवहरे ,मान सिंह, पीके मिश्रा ,मंसूर हसन ,नरेश कुमार वर्मा ,प्रमोद कुमार सिंह, पुरुषोत्तम पांडे, आई बी सिंह, सी एल सिंह, हीरालाल पाल ,ए के सिन्हा,गणेश प्रसाद गुप्ता, उमेश कुमार ,संतपाल स्वरूप ,प्यारेलाल ,वी के श्रीवास्तव, सुनील विद्यार्थी ,ए के त्रिपाठी आदि सैकड़ो लोग शामिल रहे अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन ईश्वर चंद्र तिवारी ने किया तथा जलपान ,चायपान नाश्ता के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे