October 22, 2024

ठंड से ठिठुरते जानवरों पर कौन हुआ मेहरबान? बेजुबान को अलाव जलाकर दे रहा जीवन दान

0

ठंड से ठिठुरते जानवरों पर कौन हुआ मेहरबान? बेजुबान को अलाव जलाकर दे रहा जीवन दान


प्रयागराज दरियाबाद क्षेत्र में कई दिनों से कड़ाके की ठंड को देखते हुए मोहल्ले के बच्चे बिना मुंह के जानवर के लिए बन रहे हैं मसीहा ठंड में अपनी परवाह न करते हुए ढूंढ ढूंढ कर लकड़ी ला करके जानवरों के लिए सड़कों पर जला रहे हैं अलाव जिससे ठंड से ठुठर रहे जानवर आकर के आग के पास बैठ करके गर्माहट लेते रहते हैं
जैसा की नए साल की शुरुआत के साथ ही प्रयागराज में ठंड का सितम बढ़ गया है। घने कोहरे और हांड़ कंपा देने वाली ठंड में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। हालांकि ठंड से बचना इंसानों के लिए कोई मुश्किल चुनौती नहीं है। मगर बेजुबान जानवरों को ठंड से बचाने के लिए बच्चों को ही दरियादिली दिखानी होगी।
कड़ाके की ठंड से बेजुबानों को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहल करनी चाहिए। आपकी थोड़ी सी हमदर्दी उन्हें नया जीवनदान दे सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे