चार गांजा तस्करो के पास से 33 किलोग्राम गांजा पुलिस ने पकड़ा
चार गांजा तस्करो के पास से 33 किलोग्राम गांजा पुलिस ने पकड़ा
सिद्धार्थनगर जिले की पुलिस ,एसओजी और सर्विलांस टीम को मिली बड़ी सफलता, रूट ड्राइवर्जन का मिला लाभ।
चार गांजा तस्करो के पास से 33 किलोग्राम गांजा पुलिस ने पकड़ा।
तस्कर बिहार से खरीदते थे गांजा, स्कॉर्पियो में रखकर स्कूटी की मदद से शहरों में भेजते थे।
पकड़े गए चारों तस्कर में एक गोंडा व कुशीनगर जिले के निवासी और दो चंपारण बिहार राज्य के निवासी।
पुलिस ने मुखबिर की सोचना सूचना पर बांसी डुमरियागंज मार्ग से चारों को किया गिरफ्तार।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट बजरंगी प्रसाद चौधरी