October 27, 2024

पुलिस लाइंस बांदा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस समारोह, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया

0

पुलिस लाइंस बांदा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस समारोह, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया

जवानों के चलते कदम और बच्चों द्वारा प्रस्तुत सास्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा दर्शकों का हृदय ।

पुलिस लाइऩ में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार स्वतंत्र देव सिंह द्वारा ध्वजारोहण कर ली गई परेड की सलामी साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित ।

कार्यक्रम में मंडलायुक्त चित्रकूटधाम परिक्षेत्र, पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा, जिलाधिकारी बांदा तथा अन्य अतिथि गण रहे उपस्थित ।

लोगों ने वी तिरंगा यात्रा निकालकर धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया

पूरे देश में मनाए जा रहे 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के क्रम में जनपद बाँदा में पुलिस लाइंस ग्राउंड में भव्य परेड का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार स्वतंत्र देव सिंह द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गई ।
जवानों के कठोर अनुशानसन एवं प्रशिक्षण से ओतप्रोत परेड की शोभा ने दर्शकों के मन को मोह लिया । परेड का नेतृत्व प्रथम परेड कमांडर क्षेत्राधिकारी जियाउद्दीन अहमद द्वारा किया गया, बांदा पुलिस की विभिन्न इकाइयों फायर ब्रिगेड, श्वान दस्ता, फील्ड यूनिट, शक्ति मोबाइल, डायल 112, दंगा नियंत्रण वज्र वाहन तथा विशेष सुरक्षा बल द्वारा शानदार प्रदर्शन कर अपने कर्तव्यनिष्ठा को उजागर किया गया । जनपद के संकरे रास्तों में तत्परता से पहुंचने वाले मोटरसाइकिल दस्ते ने तिरंगा को लहराते हुए अपने कर्तव्यों का प्रदर्शन किया गया जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा । परेड के उपरांत विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसने दर्शकों का मन मोह लिया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में आजाद । दिवारी नृत्य संस्थान के बच्चों द्वारा बुंदेलखण्ड के पारम्परिक लोक नृत्य दिवारी का शानदार प्रदर्शन किया गया । । मुख्य अतिथि महोदय द्वारा बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर गृह मंत्रालय भारत जनपद के समाजसेवी/पक्षी प्रेमी शोभाराम कश्यप व विभिन्न घटनाओं में पुलिस की सहायता करने वाले 2 गोताखोर व 1 स्टीमर चालक को भी सम्मानित किया गया ।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट दिलीप जैन बीरेंद्र गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *