धूम धाम से पथ विक्रेताओ ने मानया रामोत्सव
धूम धाम से पथ विक्रेताओ ने मानया रामोत्सव
प्रयागराज,प्रभू श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव धूम धाम से मनाया पथ विक्रेता (लघु व्यापारीयो ने। सिविल लाइन्स में आजाद स्ट्रीट वेन्डर यूनियन ने राम जन्म भूमि पर होने वाली प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर पथ विक्रेता फुटपाथ दुकानदारो ने धर्म जाति का बन्धन तोड़ एकजुट होकर ऐतिहासिक उत्सव मनाया। दिन में 11 बजे से पूजा अर्चना के बाद हलुआ मिठाई समोसा चाय का वितरण किया पटाखे फुलझड़ी के साथ दीपक जलाए देश की अखण्डता एकता की प्रार्थना की। रामोत्सव में विधायक ई हर्ष वर्धन बाजपेई महापौर गणेश केसरवानी पार्षद अमित सिंह पंकज जयसवाल बबलू रघुवंशी रवि शंकर द्विवेदी संटी सरदार रंजीत दास इरफान अनस मनोज सेट्टी मुकेश सोनकर शिखा खन्ना लव सोनकर मनोज शर्मा संदीप सहित लघु व्यापारी अपने परिवार के साथ उत्सव मनाया।