प्रमुख स्नान में रेलवे 75 मेला स्पेशल ट्रेन चलाएगा
प्रमुख स्नान में रेलवे 75 मेला स्पेशल ट्रेन चलाएगा
प्रयागराज। माघ मेले के दौरान इस बार 75 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। सर्वाधिक 20 स्पेशल ट्रेनें मौनी अमावस्या के मौके पर चलाई जाएंगी।
बसंत पंचमी पर 15 एवं अन्य चार स्नान पर्व पर दस-दस मेला स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था रेलवे द्वारा की गई है। ट्रेनों का सचालन यात्रियों की भीड़ के हिसाब से होगा। यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो स्पेशल ट्रेनें बढ़ाई जा सकती हैं।
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय मे माघ मेले की तैयारियों को लेकर
डीआरएम हिमांशु बडोनी ने बताय कि माघ मेले में प्रयोग के तौर पर
यात्रियों को टिकट के साथ-साथ यात्री आश्रयों के रंग के अनुरूप
दिशावार अलग-अलग रंग के स्टिकर भी टिकट पर लगाकर दिए
जाएगे। साथ ही दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेट्रो रिफ्लेक्टिव एरो मार्क्स भी लगाए जाएंगे। इससे यात्री स्टेशन पर प्रवेश के बाद कलर कोड के हिसाब से रूट वार ट्रेनों के लिए चिह्नित किए गए प्लेटफार्म पर पहुंच जाएंगे।
रेलवे ने मेला प्रशासन से समन्वय बनाने के लिए प्रयागराज
जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मेला कंट्रोल रूम की स्थापना की है। इस दौरान एडीआरएम संजय सिंह,सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला
• और सीनियर डीओएम श्रीकृष्ण शुक्ला ने भी विभागीय तैयारियों का ब्योरा पेश किया। एडीआरएम संजय सिंह ने बताया कि मौनी अमावस्या पर प्रयागराज संगम को बंद रखा जाएगा। ऐसे में यात्रियों को अमावस्या के दिन प्रयाग स्टेशन जाकर ट्रेनें पकड़नी होंगी।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट एल एन सिंह