October 13, 2024

अयोध्या में श्रीरामलला मंदिर लोकार्पण समारोह एवं माघ मेला प्रयागराज-2024 के दृष्टिगत प्रयागराज स्टेशन पर सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन

0

अयोध्या में श्रीरामलला मंदिर लोकार्पण समारोह एवं माघ मेला प्रयागराज-2024 के दृष्टिगत प्रयागराज स्टेशन पर सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन

आज महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल अमिय नंदन सिन्हा द्वारा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, प्रयागराज की उपस्थिति में माघ मेला बंदोबस्त हेतु यात्री आश्रय स्थल नंबर 01 में आरपीएफ एवं आरपीएसएफ के बल सदस्यों का सुरक्षा सम्मेलन लिया गया।
इस दौरान उन्होंने प्रयागराज स्टेशन के वाच टावर, यात्री आश्रय स्थल सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण स्थानों का दौरा किया व सुरक्षा व्यवस्था के प्रबन्धन को जांचते हुए सभी अधिकारियों को वर्तमान समय की महत्ता व संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द व कड़ी रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
सुरक्षा सम्मेलन में बल सदस्यों को ब्रीफ करते हुए महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल द्वारा कुछ महत्वपूणॅ निर्देश दिये
सभी बल सदस्य माघ मेला बंदोबस्त ड्यूटी के दौरान अत्यधिक सतर्कता एवं सजगता से ड्यूटी करें। अयोध्या में प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर आतंकवादी संगठनों द्वारा दी गई धमकी के सम्बन्ध में सूचना ईकाईयों द्वारा सचेत किया गया है, जिसे गम्भीरता से लें तथा सभी सुरक्षा उपाय किये जाये। सभी ड्यूटी स्टाफ प्लेटफार्म, यात्री स्थलों, यार्ड एवं गाड़ी अनुरक्षण में संदिग्ध व्यक्तियों एवं सामान की चेंकिंग जीआरपी/कामर्शियल विभाग के साथ मिलकर करें।
सीसीटीवी मॉनिटरिंग में तैनात स्टाफ स्टेशन एरिया में लगे कैमरों की क्षमता के अनुसार जूमिंग व रोटेट करते हुए पूर्ण सतर्कता व सजगता से ड्यूटी करें तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति एवं सामान दिखाई देने पर तत्काल उसकी सूचना अपने अधिकारियों को दें। यदि कोई व्यक्ति स्टेशन एरिया में बार-बार आता-जाता है व उसकी गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होती है तो ड्यूटी स्टाफ उक्त व्यक्ति से सामान्य तरीके में पूछताछ करें व किसी भी महत्वपूर्ण सूचना की जानकारी तत्काल अपने अधिकारियों को दें। स्टेशनों पर आपदा प्रबन्धन व क्यूआरटी टीम किसी भी स्थिति में तत्काल प्रतिक्रिया के लिए हर समय तैयार रहें। यात्री आश्रय स्थलों में यात्रियों के सामान की प्रवेश के समय एवं बाड़े के अंदर रेंडम चेकिंग करना सुनिश्चित करें तथा चेकिंग में एचएचएमडी का उपयोग अवश्य रूप से करें तथा चेकिंग जीआरपी को भी साथ रखें। सभी बल सदस्यों को अपनी ड्यूटी बीट का पूर्ण ज्ञान एवं ड्यूटी के दौरान अपने उत्तरदायित्वों का पता होना आवश्यक है। सभी बल सदस्य स्टेशनों व ट्रेनों में महिलाओं, वृद्धजनों एवं बच्चों की मदद सेवा भाव से करें। यात्रियों/श्रद्वालुओं के साथ बल सदस्यों का व्यवहार एवं आचरण अत्यंत मधुर रहना चाहिए। ड्यूटी के दौरान सभी स्टाफ अच्छी और साफ-सुथरी वर्दी पहने, अपना पहचान पत्र भी साथ रखें। अधिकारी गण स्टाफ का टर्न आउट अवश्य चेक करें। स्टेशन एरिया व ट्रेनों में यात्रियों व श्रद्वालुओं को ठंड से बचाव के लिए आग इत्यादि न जलाने दें साथ ही ठंड से स्वयं का बचाव करें। सुरक्षा सम्मेलन में महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सुरक्षा सम्मेलन में आरपीएफ/आरपीएसएफ के बल सदस्यों द्वारा बताई गयी समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल दिशा-निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे