September 20, 2024

सोनभद्र मे शाहगंज पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर 3 अन्तर्राज्यीय/ अन्तर्जनपदीय तस्करों को 1कुंतल 44 किलो अवैध गांजा संग पकडा

0

सोनभद्र मे शाहगंज पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर 3 अन्तर्राज्यीय/ अन्तर्जनपदीय तस्करों को 1कुंतल 44 किलो अवैध गांजा संग पकडा

पकडे गये गांजा की अनुमानित किमत 15 लाख बताई जा रही

पुलिस अनुसार पुछताछ मे उन्होंने गांजा उडिसा से प्रयागराज ले जाना बताया

डीसीएम वाहन मे लोहे की मशीन व पाइप मे छिपाकर ले जा रहे थे

सोनभद्र मे शाहगंज पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर वाहन चेकिंग के दौरान बीते बुधवार को बनौरा गांव राबर्ट्सगंज – शाहगंज मार्ग पर पुलिया के समीप 1 डीसीएम वाहन संख्या OD-02CB-5536 से 3 अन्तर्जनपदीय / अन्तर्राज्यीय तस्करों को 1 कुंतल 44 किलो अवैध गांजा जिसकी अनुमानित किमत 15 लाख रुपये सहित गिरफ्तार किया। जिनपर विभिन्न धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्वाई की जा रही है।

पुलिस अनुसार पूछताछ मे अभियुक्तो ने बताया डीसीएम मालिक निरंजन बग्घा , राजेश सोनकर व सुनील बेहरा और हमलोग ने एकमत होकर तय किया की बरहनपुर से लोहे की मशीन व पाइप लोड करके बिल्टी बनवाकर वापसी मे जिला अंगुल उडिसा से उन्हीं मशीन व पाइप मे छिपाकर गांजा रख लिया जायेगा जिसे रास्ते मे प्रयागराज मे बेंच दिया जायेगा। गिरफ्तार अभियुक्तो मे प्रकाश माहखुड पुत्र बसन्त माहखुड निवासी मंगलपुर कुसुपंगा थाना कंटा बनिया जिला डेकानाल उडिसा, रश्मि रंजन सामल पुत्र अशोक सामल निवासी मंगलपुर कुसुपंगा थाना कंटा बनिया, जिला डेकानाल, उडिसा, राहुल सोनकर पुत्र लवकुश सोनकर निवासी, 297 के सुलेम सराय, गौतमबुद्धनगर द्वार, थाना धूमनगंज, जिला प्रयागराज, तीन वांछितो मे निरंजन बग्घा पुत्र गनेश बग्घा निवासी हरे कृष्नापुर थाना नयागढ़, जिला उडिसा, सुनील बहेरा पुत्र अज्ञात निवासी बनारपाल जिला अंगुल उडिसा, राजेश सोनकर पुत्र कमलेश सोनकर निवासी चकिया सैनी, जिला कौशांबी है।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *