आगरा में प्राइमरी स्कूल की छत भरभराकर गिरी, बाल-बाल बचे बच्चे और शिक्षक; हादसे के वक्त चल रही थी प्रार्थना
आगरा में खेरागढ़ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बसैया की छत शुक्रवार सुबह भरभराकर ढह गई। शुक्र है कि उस समय बच्चे प्रांगण में प्रार्थना कर रहे थे, अन्यथा बच्चों और शिक्षकों के लिए यह जानलेवा साबित होता। हादसे के बाद स्कूल के बाहर अभिभावकों की भीड़ लग गई, सबकी जुबां पर एक ही बात थी, कि प्रार्थना कर रहे बच्चों को ईश्वर ने बचा लिया अन्यथा भ्रष्टाचार से बनी इमारत उनकी जान ले लेती। खेरागढ़ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बसैया की बिल्डिंग का निर्माण साल 2009 में करवाया गया था। विद्यालय के प्रधान अध्यापक ने खंड शिक्षा अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को इमारत की जर्जर हालत के बारे में पहले ही जानकारी दे दी थी। शुक्रवार सुबह बारिश के कारण पंजीकृत 42 बच्चों की तुलना में मात्र 12 ही बच्चे विद्यालय आए थे। अभी प्रार्थना ही हो रही थी कि कक्षा की छत भरभराकर गिर पड़ी। जिसके बाद प्रधान अध्यापक पूजा दत्ता ने बच्चों की छुट्टी कर तत्काल खंड शिक्षा अधिकारी समेत बीएसए को सूचना दी।