वर्तमान प्रधान के कराए कामों की जांच, ग्रामीणों ने लगाया विकास कार्यों में अनियमिता का आरोप
वर्तमान प्रधान के कराए कामों की जांच, ग्रामीणों ने लगाया विकास कार्यों में अनियमिता का आरोप
जनपद सिद्धार्थ नगर के इटवा तहसील के ग्राम बनकटा पूर्वी में आज वर्तमान प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जांच जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर के आदेश पर कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा की गई।
आप को बतादें कि बनकटा पूर्वी जो की विकासखंड खुनियांव में स्थित है। ग्राम निवासी मजहर चौधरी द्वारा गांव में कराए गए विकास कार्यों में अनियमिता का आरोप लगा कर जिलाधिकारी को जांच हेतु आवेदन किया था जिस के बाद जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने कृषि रक्षा अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर जांच करने का आदेश पारित कर दिया। आवेदनकर्ता ने बताया कि हम इस जांच से संतुष्ट नहीं हैं क्योंकि यहां सिर्फ नाप का कार्य हो रहा है जबकि मैने 17 बिंदुओं पर जांच की मांग की थी। यहां पर ईट,नाली की गहराई,इंटरलॉकिंग ईट की गुणवत्ता सभी मानक विहीन हैं जिसकी जांच न करके सिर्फ कितना काम हुआ वही नाप करके खानापूर्ति कर रहे हैं।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट बजरंगी प्रसाद चौधरी