बांदा के शजर हस्तशिल्पी ने बनाया शजर पत्थर से राम मंदिर,शजर पत्थर से बने राम मंदिर को PM मोदी को करेंगे गिफ्ट
बांदा के शजर हस्तशिल्पी ने बनाया शजर पत्थर से राम मंदिर,शजर पत्थर से बने राम मंदिर को PM मोदी को करेंगे गिफ्ट
शजर पत्थर से राम मंदिर का निर्माण
बांदा के शजर हस्तशिल्पी ने बनाया शजर पत्थर से राम मंदिर,शजर पत्थर से बने राम मंदिर को PM मोदी को करेंगे गिफ्ट
बाँदा की केन नदी में मिलता है यह नयाब शजर पत्थर
पत्थर में दिखती है प्राकृतिक सौन्दर्यता
लोगों का मन मोह लेता है यह अनोखा पत्थर
देश के साथ-साथ विदेश में भी है इसकी डिमांड
शजर पत्थर से बने राम मंदिर को PM मोदी को करेंगे गिफ्ट
देश ही नही पूरे विश्व मे इन दिनों राम मंदिर के उदघाटन को लेकर उत्साह का माहौल है, देश के तमाम इलाको से कपड़े, चावल या अन्य सामान अयोध्या धाम भेजे जा रहे हैं, उसी क्रम में यूपी के बांदा में शजर हस्त शिल्पी ने शजर पत्थर से राम मंदिर का ऐसा अनोखा निर्माण किया है, जिसे देखकर हर कोई अचंभित है. मंदिर के अंदर राम लला भी विराजमान है, उन्होंने हूबहू राम मंदिर के मंदिर बनाने की कोशिश की है. उन्होंने इस अनोखे मंदिर को बीते डेढ़ साल में बनाकर तैयार किया है. इसको बनाने बाले द्वारिका सोनी ने कहा कि उनकी तमन्ना है कि वह शजर पत्थर से बने मंदिर को PM मोदी को गिफ्ट करें.
बता दे कि शजर पत्थर ,बांदा का ODOP प्रोडक्ट है, यह सिर्फ बांदा की केन नदी में पाया जाता है. इसकी सुंदरता के बारे में कहते हैं कि पूर्णिमा की चांदनी रात में चंद्रमा की किरणों से पानी मे पड़े पत्थर के ऊपर कोई भी चीज जैसे पेड़ पौधे, लोग, जीव जंतु आदि की आकृति अपने आप ढल जाती है, इसके बाद कारीगर उसको मशीनों के माध्यम से सुंदरता और निखार देते हैं. शजर की डिमांड मुस्लिम देशों में ज्यादा है, इसको वह बहुत शुभ मानते हैं. कुछ माह पहले यूपी सरकार ने शजर को GI टैग भी दिया है.
रिपोर्ट दिलीप जैन बीरेंद्र गुप्ता