मतंगेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार
मध्य प्रदेश शासन में राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार आज राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया के साथ मातंगेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे
जहां उन्होंने पूजा अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया, इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा के निश्चित रूप से जिस तरह उन्हें यह जिम्मेदारी शीर्ष नेतृत्व के द्वारा प्रदान की गई है वह उनकी आकांक्षाओं पर खड़े उतरेंगे एवं क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखेंगे, आपने पर्यटन के दृष्टिकोण से खजुराहो का समुचित विकास हो इसके लिए कहा कि हम और हमारे विधायक राजनगर क्षेत्र के पटेरिया जी मिलकर खजुराहो सहित आसपास का समुचित विकास करेंगे जिससे कि यहां का पर्यटन बढ़े, वही राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया ने भी कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी जल्दी ही रूपरेखा तैयार कर क्षेत्र के शेष पड़े कार्यो को भी पूरा किया जाएगा एवं खजुराहो जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल के लिए पर्यटन की दृष्टिकौण से हम सब मिलकर एवं सांसद विष्णु दत्त शर्मा जी के सहयोग से विकास की संरचना निर्धारित करेंगे, इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट उदय नारायण अवस्थी