नहर का पानी न मिलने के कारण सैकड़ो किसानो ने एस डी एम के लिखित आश्वासन के बाद खोला चक्का जाम
चंदला नगर के रावपुर तिगैला पर आज सुबह 8 बजे से पानी की समस्या से जूझ रहे सेकड़ो किसानों ने 3 दिवस पूर्व कलेक्टर छतरपुर के नाम एक ज्ञापन चंदला तहशीलदार को सौप चेतावनी देते हुए कहा था।
कि दो दिवस में हमारे खेतों तक नहर विभाग द्वारा पानी नहीं पहुँचाया जाता तो हमारे द्वारा 22 दिसंबर से अनिश्चित काल के लिए चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। जब दो दिवस में नहर विभाग ने पानी नही दिया तो आज सुबह 8 बजे से ही सेकड़ो किसानों ने रावपुर तिगैला पर चक्का जाम कर दिया, जिस कारण प्रशासन ने आनन फानन लवकुशनगर एस डी एम को भेज कर जाम खुलवाने का निवेदन किसानों से किया, जिस पर किसानों द्वारा लिखित में आश्वासन देने को कहा तब साहब ने किसानों को 26 दिसंबर को नहर में पानी भेजने का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना दे रहे किसानों ने जाम खोलकर धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया। किसान नेता रामरतन अटल ने जानकारी देते हुए बतलाया था कि हमने महंगे बीज खरीद कर खेतो में बो दिये हैं और अब पानी न मिलने के कारण फसले सूख रही है, इसलिए मजबूर होकर हमे चक्काजाम करना पड़ा अब एस डी एम के लिखित आश्वासन के बाद हमारे द्वारा धरना खत्म किया जाता है। आपको बतला दें कि जाम के कारण से चंदला सरवई मार्ग पूर्ण रूप से बन्द हो गया था जिस कारण से अगर किसी को बाहर कहीं आना जाना है तो वो लोग खासे परेशान हो रहे थे। वहीं चंदला विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक दिलीप अहिरवार ने भी मोबाइल द्वारा किसानों से कहा था कि आपकी पानी की समश्या का समाधान जल्द ही कर दिया जायेगा। लेकिन किसानों का कहना है कि जब तक हमे पानी नही मिलता तब तक ये जाम नही खोला जाएगा वहीं नगर की स्थानीय पुलिस सम्पूर्ण घटनाक्रम पर अपनी निगाह बनाए रही ताकि कोई भी अप्रिय घटना घटित न हो सके।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट उदय नारायण अवस्थी