सोनभद्र मे अनपरा के डिबुलगंज संयुक्त चिकित्सालय में नसबंदी शिविर मे 22 महिलाओं की नसबंदी हुई
सोनभद्र मे अनपरा के डिबुलगंज संयुक्त चिकित्सालय में नसबंदी शिविर मे 22 महिलाओं की नसबंदी हुई
परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत प्रत्येक शुक्रवार से हो रहा
अबतक 90 महिलाओं की नसबंदी हुई
सोनभद्र मे अनपरा नगर पंचायत स्थित डिबुलगंज संयुक्त चिकित्सालय मे परियोजना नियोजन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को 22 महिलाओं का निःशुल्क नसबंदी शिविर मे चिकित्सा प्रभारी डॉ रवि प्रताप सिंह के देखरेख मे ऑपरेशन हुआ।
चिकित्साधिकारी ने बताया की परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत तीन शुक्रवार से इच्छुक महिलाओं की नसबंदी की जा रही है। जागरूकता एवं बढती आबादी के साथ मां अपने परिवार व बच्चों का भरण पोषण ठीक तरह से कर सके इसलिए इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के माध्यम से उन्हें ऑपरेशन सहित दवा एवं टिकाकरण भी निःशुल्क मुहैया कराया जायेगा। पिछले दो शुक्रवार को 42 एवं 26 महिलाओं की नसबंदी हुई थी और आज 22 का सफल ऑपरेशन हुआ। इतने कम समय मे इतनी ज्यादा महिलाओं द्वारा शिविर का लाभ लिया जा रहा जिससे लगता है, की लोगों मे परिवार नियोजन को लेकर जागरूकता बढ रही है। सभी स्वप्रेरित होकर आगे आ रहे है, जो समाज मे बेहतर संदेश दे रहा।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा