नशीली दावों का सेवन और दुरुपयोग को रोकने के लिए अभियान चलाया गया
नशीली दावों का सेवन और दुरुपयोग को रोकने के लिए अभियान चलाया गया
सिद्धार्थनगर जिले में
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा नशीली दवाओं के सेवन और दुरूपयोग को रोकने के अभियान जीवन के लिए हाँ नशीली दवाओं को ना”* के क्रम में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी वीर अभिमन्यु कुमार के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी बांसी,क्षेत्राधिकारी बांसी , खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बांसी स्थित आमिर मेडिकल एवम जनरल स्टोर , अजय मेडिकल सेंटर, प्रकाश मेडिकल स्टोर ,जायसवाल मेडिकल स्टोर एवम अजय दवाखाना /मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गयी।
छापेमारी के दौरान अमीर मेडिकल एवम जनरल स्टोर से 2 नमूना आहरित करते हुए प्रतिबंधित/संदिग्ध दवाओं के 2 नमूनों को सीज किया गया।संदिग्ध/प्रतिबंधित औषधि को प्रयोगशाला भेजा जा रहा है ।इसी के साथ नशीली दवाओं के सेवन एवं दुरुपयोग को रोकने के अभियान के क्रम में बांसी तहसील में जनजागरूक्ता रैली भी निकाली गई ।नशीले पदार्थो के विरुद्ध नशा मुक्ति के विरुद्ध की गयी छापेमारी एवम जनजागरूकता रैली में उपजिलाधिकारी कुणाल, क्षेत्राधिकारी देवी गुलाम सिंह,औषधि निरीक्षक नवीन कुमार , आबकारी निरीक्षक बांसी संजय कुमार पाण्डेय ,आबकारी निरीक्षक इटवा शत्रुघ्न वर्मा ,आबकारी निरीक्षक डोमरियागंज मोनी शुक्ला मय स्टाफ मौजूद रहे।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट बजरंगी प्रसाद चौधरी