October 13, 2024

जैन समाज के त्रिदिवसिय महासम्मेलन के दूसरे दिन

0

जैन समाज के त्रिदिवसिय महासम्मेलन के दूसरे दिन

*पालकी महामहोत्सव एवं मंदिर जी के शिखर पर कलशारोहण का कार्यक्रम हुआ*

कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले   रामलीला स्थित कार्यक्रम स्थल में गुरु महाराज आत्मानंद जी,महाराज शांतानंद जी के प्रवचन हुए महाराज श्री ने कहा कि”  *दान दया भी विवेक से  करना चाहिए ,भरे पेट वाले को खीर खिलाने की अपेक्षा भूखे को सूखी रोटी और पानी देना श्रेष्ठ है।*

महाराज जी ने बताया कि *आत्म तत्व की पूजा ही जिन भगवान की पूजा है और इसी का सच्चा श्रद्धान ही मुक्ति का कारण है ।*

प्रवचनों के उपरांत पालकी जी मे पवित्र जैन ग्रंथ जिसे जिनवाणी कहते है  जो भगवान महावीर की वाणी है अर्थात उनके बताए हुए सिद्धान्त ओर मोच्छ प्राप्ति का रास्ता बताने वाले आगम को ,जिनवाणी को चांदी की पालकी में विराजमान कराकर  ढोल, बाजे के साथ, भजन कीर्तन, ओर भगवांन  महावीर के जयकारे लगाते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली, शोभायात्रा में सैकड़ों की तादात में धर्मप्रेमी  वंधु  थे, महिलाएं,ओर बच्चे थे, ड्रोन द्वारा पालकी जी पर पुष्प बर्षा हो रही थी , जगह जगह माँ जिनवाणी की आरती हो रही थी । सभी लोग पीले वस्त्र  पहने थे और सिर पर पगड़ी बांधे भगवान महावीर के जयकारे लगा रहे थे।

सैकड़ों की संख्या में बाहर से लोग आए हुए है और इस बेदी प्रतिष्ठा कार्यक्रम में0 शामिल होकर इस धार्मिक अनुष्ठान को ऐतिहासिक कार्यक्रम बना रहे है।

*पालकी शोभायात्रा में माननीय सांसद आर के पटेल,एवं जनप्रिय सदर विधायक  प्रकाश द्विवेदी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती वासु  ने पहुचकर माँ जिनवाणी के दर्शन किये।*

*सांसद जी व विधायक जी ने जिनवाणी माँ  की  पालकी अपने कंधे पर  लेकर  धर्म प्रभावना की* ।
पालकी शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल रामलीला से  माहेष्वरी देवी, चौक बाजार , कोतवाली होते हुए जैन चैत्यालय छोटी बाजार पहुची तथा चैत्यालय जी मे जिनवाणी को वेदी में विराजमान कराया गया एवं  मंदिर जी के शिखर पर  कलशारोहण हुआ।
मंदिर जी के शिखर पर मंत्रो के उच्चारण के साथ कलश लगाया गया ड्रोन द्वारा मंदिर जी पर पुष्प वर्षा हुई
सैकड़ो लोगो ने कलशारोहण पर भजन कीर्तन करते हुए भगवान के जयकारे लगाये।

शाम को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम चले सैकड़ों के तादाद में बाहर से जैन बंधु आए कार्यक्रम में भागीदारी की। बता दे कि  कई वर्षो के उपरांत तारण तरण दिगंबर जैन समाज वृहद स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित कर रहा है  इस अवसर पर स.र.श्री मंत सेठ अशोक कुमार जी जैन सागर, समाज रत्न श्री मंत विकास समैया खुरई, श्रीमंत कनछेदी लाल , समाज रत्न स्वदेश जैन सागर, मनोहर लाल जैन भोपाल , सेठ अक्षय कुमार जैन अमर पाटन,सेठ पंकज कुमार जी जैन गंज बासौदा,प्रो.प्रहलाद जी भोपाल, राकेश जैन,मुकेश जैन, सुभाष जैन,दिनेश मोइया, श्रीमती विनोद जैन, अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा   के क्षेत्रीय सदस्य  योगेश जैन प्रकाश जैन,संजय जैन,  मीडिया प्रभारी दिलीप जैन एवं  रजत सेठ, राज कुमार राज, श्रेस्ति गण उपास्थि रहे।

ख़बरजगत के लिये बाँदा से दिलीप जैन के साथ बीरेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे