September 21, 2024

समय माता मंदिर में मूर्तियों को खंडित करने का मामला सामने आया

0

समय माता मंदिर में मूर्तियों को खंडित करने का मामला सामने आया

सिद्धार्थनगर जिले में स्थित समय माता मंदिर में मूर्तियों को खडित करने का मामला सामने आया है।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पूरा मामला मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के गैसडा गाँव का है। गांव के प्रधान प्रतिनिधि बलराम ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि सुबह उनके गांव के बाहर स्थित समय माता मंदिर की मूर्तियों के खंडित करने की सूचना उन्हें किसी ने दी। सूचना पाकर जब वह तत्काल मौके पर पहुंचे तो वहां पर उन्होंने समय माता की मूर्तियों को खंडित देखा बलराम ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी आनन फानन में भारी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंच गई और ऐसा कृत करने वालों की छानबीन में जुट गई । प्रधान प्रतिनिध ने कहा कि जिसने भी यह हरकत की है उसका पता लगाकर दोषी के खिलाफ शख्त से शख्स कार्रवाई की जानी चाहिए जिससे कि भविष्य में इस तरह की कोई भी हरकत करने के लिए सौ बार सोचे।

वही इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने बताया कि जैसे ही मूर्तियों के खंडित होने की सूचना पुलिस को मिली वहां पर्याप्त संख्या में पुलिस बल पहुंच गई उन्होंने कहा कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है संगीन धाराओं में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस घटना का अनावरण कर दिया जाएगा ।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट बजरंगी प्रसाद चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *