December 4, 2024

आजाद स्ट्रीट वेन्डर यूनियन (NHF) नगर निगम गेट पर मनाया शहीद दिवस

0

आजाद स्ट्रीट वेन्डर यूनियन (NHF) नगर निगम गेट पर मनाया शहीद दिवस

24 नवम्बर शहीद दिवस, उजाड़ीकरण विरोध दिवस पर नगर निगम गेट पर विशाल प्रर्दशन, स्मार्ट सिटी नहीं हमें रोजी रोटी रोजगार चाहिए

प्रयागराज,शक्ती मान घोष नेशनल हाकर फेडरेशन,आजाद स्ट्रीट वेन्डर वेलफेयर यूनियन ज्वाइन्ट एक्शन कमेटी के आहवाहन पर सभी प्रान्तो सहित उ०प्र० में 24 नवम्बर 2023 को विशाल प्रर्दशन किया। प्रयागराज मे पथ विक्रेता फुटपाथ दुकानदारो नगर निगम गेट पर भारी जमावड़ा एकत्र हुआ। *प्रदेश महामंत्री रवि शंकर द्विवेदी ने बताया कलकत्ता में आपरेशन सन साइन सन 1996 में अतिक्रमण विरोधी अभियान मे फुटपाथ दुकानदारो के उपर  गोली चला दी जिसमे सैकड़ो फुटपाथ दुकानदार शहीद हो गये उन्ही शहीदो की याद में शहर के फुटपाथ दुकानदारो ने प्रर्दशन के बाद दो मिनट का मौन रख शहीदो को दी श्रृद्धान्जलि दी* तदोउपरान्त नगर निगम परिसर से रैली निकाली। पटरी दुकानदारो ने हाथों में  बैनर लिए पीएम स्वनिधि योजना लाभार्थी को आये दिन अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ना बन्द करो,पथ विक्रेता कानून 2014/17 लागू करो। वेन्डिग जोन के निमार्ण तक अतिक्रमण कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद शुक्ला मुकेश सोनकर रंजीत दास अरविन्द यादव मो०आरिफ मो० नसीम  मो० अनस मो० एहसान संटी सरदार पवन बधवानी पंकज सोनकर आर्शिया नाजिम साबिरा प्रकाश साहू कपूर चद्र केसरवानी श्याम जी दुर्गेश मनी त्रिपाठी प्रमोद भारतीया सहित सभी मुख्य बाजारो के यूनियन पदाधिकारी फुटपाथ दुकानदार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे