October 14, 2024

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवा महिला कर्मचारियों का उत्पीड़न

0

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवा महिला कर्मचारियों का उत्पीड़न

सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवा की माहिला कर्मचारियों नेअधीक्षक श्रवण कुमार तिवारी पर उत्पीड़न और पैसा लेने का लगाया है आरोप भले ही सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदितयनाथ महिला सशक्तिकरण अभियान चला रहे हैं महिलाओं की सुरक्षा की बात कर रहे हैं मगर वहीं पर जनपद सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवा की महिला कर्मचारियों ने अधीक्षक श्रवणकुमार तिवारी पर पर उत्पीड़न और पैसा लेने का आरोप भी लगाया है


आप को बता दे महिला कर्मचारियों ने जिलाधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी महिला आयोग से न्याय की गुहार लगाई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बेबस , या फिर इन का है संरक्षण
मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कार्यालय की पत्रांक संख्या 4012,का नही ले रहे संज्ञान
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवा के अधीक्षक श्रवण कुमार तिवारी की दबंगई वह इनकी मनमानी का उल्लेख पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपने पत्र संख्या 4012, मे किया है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रबेवा का मामला सुलझाने का नाम ही नहीं ले रहा है।और लगातार महिला कार्यकत्री पर तरह-तरह के दबाव बनाए जा रहे हैं और उनको पीड़ित किया जा रहा है।आपको बताते चलें कि पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यहां तक लिखा कि जब इनके द्वारा मेरे ऊपर दबाव बनाया जा सकता है तो यह अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के ऊपर भी दबाव बना सकते है यही नहीं अधीक्षक श्रवण कुमार तिवारी पर जांच में बाधा डालने वह पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आवास पर जाकर धमकी देना मनमानी तरीके से जांच करने का दबाव डालना तरह-तरह के आरोप पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अधीक्षक श्रवण कुमार तिवारी पर लगाया है।मजे की बात तो यह है इस प्रकरण में जब वर्तमान मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस प्रकरण मैं थोड़ी बहुत जानकारी है इसके बारे में मुझे ज्यादा नहीं पता है यदि जिम्मेदार अधिकारी इस तरह की बात करेंगे तो स्वास्थ्य विभाग की छवि धूमिल होती रहेगी और ना ही इंसाफ होगा।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट बजरंगी प्रसाद चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे