October 22, 2024

हलाल सर्टिफाइड उत्पादों पर खाद्य विभाग की छापेमारी, कई प्रोडक्ट सील, जांच के लिए भेजे गए सैंपल

0

हलाल सर्टिफाइड उत्पादों पर खाद्य विभाग की छापेमारी, कई प्रोडक्ट सील, जांच के लिए भेजे गए सैंपल

सोनभद्र । जनपद मे हलाल सर्टिफाइड उत्पादों पर खाद्य विभाग की छापेमारी, कई प्रोडक्ट सील, जांच के लिए भेजे गए सैंपल

पूरे प्रदेश मे प्रतिबंध के बावजूद दुकानों में अभी भी हलाल सर्टिफिकेशन वाले उत्पादों की बिक्री की जा रही है. इसे लेकर पूरे प्रदेश में छापमारी चल रही है। सोनभद्र में भी खाद्य विभाग ने कार्रवाई की है ।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हलाल सर्टिफाइड उत्पादों पर पाबंदी लगा दी है । इसे लेकर पूरे सूबे में छापेमारी चल रही है । मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई है । सोनभद्र में भी डीएम के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। कई उत्पाद सील किए गए हैं । उनके सैंपल भी लिए गए हैं ।

रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट दुकान पर मिले प्रोडक्ट डीएम चंद्र विजय सिंह के निर्देश पर मंगलवार को खाद्य विभाग की टीम ने कई दुकानों पर छापेमारी की । ओबरा नगर बाजार में रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट की एक बड़ी दुकान पर बैन हो चुके हलाल हॉलमार्क से सर्टिफाई कई प्रोडक्ट बरामद हुए । टीम ने इन्हें कब्जे में ले लिया और सैंपल भी जांच के लिए भेज दिया । टीम ने दुकान के गोदाम पर भी रेड मारी । कई किराना स्टोर पर टीम ने जांच पड़ताल की । हलाल हॉलमार्क के प्रोडक्ट मिलने से खलबली मची रही । खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट दुकान पर इस हॉलमार्क से सर्टिफाई उत्पाद मिलने पर तत्काल उन्हें सील कर दिया गया है ।आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी ।

सोनभद्र में 20 नवंबर से लगातार फूड कारपोरेशन एवं औषधि विभाग के अधिकारियों की ओर से कार्रवाई की जा रही है । फूड कारपोरेशन एंड ड्रग्स विभाग की अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि लगभग दर्जनों पैकेट लाल मिर्च पावडर और दाल व अन्य फ्रोजन फूड जो हलाल सर्टिफाइड थे उन्हें जब्त किया गया।

खाद्य एवं औषधि निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में ओबरा नगर में स्थित राइलंस मार्ट प्वांट में छापेमारी की गई। उक्त मार्ट में छापेमारी के दौरान हलाल मार्का पैकेट व सामान बरामद किया गया जिसमे मिर्च पाउडर व आर्गेनिक तत्वा ब्रांड की दाल बरामद हुई। उसे तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। वही जानकारी देते हुए अभिहित अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश पर हालल ब्रांड के खाद्य पदार्थों पर रोक लगाई गई है। जिसके बाद आज ओबरा में छापेमारी की गई जिसमे दाल, गेंहू की दलिया आर्गेनिक तत्त्वा ब्रांड के पाए गए जो हलाल सर्टिफाई मार्का था। जिसके कारण यह कार्रवाई की गई है। सभी को लैब में भेजा जाएगा रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे