October 14, 2024

दो बच्चों की माँ प्रेमी संग फुर्र बिन माँ के बिलख रहे बच्चे अधिकारियों का चक्कर लगा रहा पिता अभी तक नही मिला न्याय

0

दो बच्चों की माँ प्रेमी संग फुर्र बिन माँ के बिलख रहे बच्चे अधिकारियों का चक्कर लगा रहा पिता अभी तक नही मिला न्याय

कौशाम्बी। थाना संदीपन घाट के अंतर्गत नसीरपुर गाँव की एक दो बच्चों की माँ को ऐसा इश्क का भूत सवार हुआ कि अपने दो बच्चों को छोड़ प्रेमी संग रंगरलियां मनाने चली गई और साथ मे घर मे रखे 9 हज़ार नगद व करीब 20 तोले की चांदी के जेवर भी साथ ले गई बता दें कि अशर्फी लाल निवासी नसीरपुर थाना संदीपन घाट दिनाक 9 नवंबर को रोज की तरह काम करने चला गया पत्नी प्रीति उर्फ पूजा अपने 2 बच्चों के संग् घर पर थी प्रीति मौका पाकर 9 नवंबर को करीब 10 बजे अपने प्रेमी संग फुर्र हो गई जब बच्चे अपनी माँ को थोड़ी देर न देखे तो वो रोने बिलखने लगे तभी आसपास के लोग आ गए और इसकी सूचना अशरफी लाल को दिया तभी अशरफी लाल काम छोड़कर आया और अपनी पत्नी की काफी खोजबीन किया लेकिन पत्नी पूजा नही मिली उसी समय अशरफी लाल ने एक लिखित तहरीर मूरतगंज चौकी व थाना संदीपन घाट में दिया दिए गए शिकायती पत्र में अशरफी लाल ने बताया कि मेरी पत्नी प्रीति उर्फ पूजा को गांव का ही एक नवयुवक बहला फुसलाकर भगा ले गया और साथ मे 9 हज़ार नगद व करीब 20 तोले की चांदी के जेवरात भी उठा ले गई लेकिन शिकायत के बाद भी संदीपन घाट पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नही किया और न ही मुकदमा पंजीकृत किया जब थाने व चौकी में सुनवाई नही हुई तो अशरफी लाल ने एक शिकायती पत्र एस पी कौशाम्बी को देते हुए न्याय की गुहार लगाई लेकिन एस पी से शिकायत के बाद भी अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नही किया है घर मे माँ को न देखकर छोटे छोटे बच्चे रोते बिलखते नज़र आ रहे है और पिता अशरफी लाल न्याय के लिए अधिकारियों का दरवाजा खटखटा रहा है लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है भुक्तभोगी ने अधिकारियों से गुहार लगाई है कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करके कानूनी कार्रवाई की जाय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे