प्रतिभा खोज के माध्यम से खेल सारथी लॉन्च किया जायेगा
प्रतिभा खोज के माध्यम से खेल सारथी लॉन्च किया जायेगा
प्रयागराज मे प्रेस वार्ता मे बताया गया की प्रयागराज से उच्च शिक्षा ग्रहण कर देश विदेश मे अपने क्षेत्र मे पहचान बनाने के बाद खेल मे युवाओं महिलाओ एवं दिव्यांगों के साथ साथ ग्रामीण खेल को प्रोत्साहित करने के उदेश्य से जागरूक प्रोफेशनल ने क्रीड़ा संस्था का निर्माण किया है.
क्रीड़ा संस्था गरीब खिलाड़ियों को आर्थिक रूप से भी प्रोत्साहित करेंगी प्रतिभा खोज के माध्यम से खेल सारथी लॉन्च किया जायेगा.ग्रामीण इलाकों मे खेलो को बढ़ावा देने एवम एक शहर एक खेल की कल्पना को साकार किया जायेगा.खेल मे रूचि रखने वाले आम लोग इस संस्था की वैबसाइट से अपने आपको कैसे जोड़ सकते है आज संस्था की वेबसाईट का उद्घाटन हुआ.
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट एल एन सिंह