September 21, 2024

25 हजार रुपए के इनामिया शराब तस्कर गिरोह के सरगना को पुलिस ने दबोचा

0

सोनभद्र। क्राइम ब्रांच व हाथी नाला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। एसओजी, सर्विलांस व हाथी नाला पुलिस ने 25000 रूपए के इनामिया शराब तस्कर गिरोह के सरगना को गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल किया। आरोपी के पास से एक क्रेटा कार, एक मोबाइल व 7500 रूपये बरामद किया गया। आरोपी शराब तस्कर गिरोह के जेल में बंद आरोपियों को छुड़ाने आया था और झारखण्ड जा रहा था तभी पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे दबोच लिया।

 

बता दें कि जनपद में विगत कई माह से अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध आभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पूर्व में जनपद के विभिन्न थानों पर कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किये जा रहे थे। जिसमें वाहन चालक की गिरफ्तारी हुई थी। शराब तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना हाथीनाला व बभनी थाने मुकदमा दर्ज किया गया था। इस आरोपी के ऊपर सोनभद्र पुलिस की तरफ से 25000 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। वही आरोपी के गिरफ्तारी के लिए एस ओ जी, सर्विलांस व हाथी नाला पुलिस की सयुक्त टीमों का गठन एसपी डा0 यशवीर सिंह द्वारा कर जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए गए थे।

संयुक्त टीम को मुखबीर सूचना मिली कि शराब तस्कर गिरोह के सरगना संदीप उर्फ विक्रान्त उर्फ प्रदीप पुत्र सुरजभान निवासी ग्राम झोझू कला जनपद चरकी दादरी राज्य हरियाणा जेल मे बंद अपने गिरोह की सदस्यों की जमानत कराने के लिए आया हुआ है। और वकील से मिलकर अपनी क्रेटा कार से झारखण्ड जा रहा है। सूचना पर गठित टीम द्वारा रानीताली तिराहा के पास रोक कर मौके पर दबोच लिया गया ।

एएसपी त्रिभूवन नाथ त्रिपाठी ने बताया की जब आरोपी से पूछताछ किया गया तब गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि इस व्यापार में सोनू नाम का व्यक्ति भी मेरा साझीदार है अब तक हमलोगों ने 40 से 45 शराब की गाडियों को बिहार भेज चुके है । जिसे वहां शिप्पीन पुत्र अज्ञात निवासी बिहार व बसन्त गुप्ता पुत्र अज्ञात निवासी बिहार को बेचा गया है । थाना बभनी व थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा मेरी 5 शराब की गाडियां जो बिहार जा रही थी पूर्व में पकड़ लिया गया था।जिसमें जेल में बंद अपने साथियों की जमानत कराने आया हुआ था । एएसपी ने बताया आरोपी के उपर 25000 रूपये का इनाम घोषित था।

25 हजार रुपए के इनामिया शराब तस्कर गिरोह के सरगना को पुलिस ने दबोचा

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *