February 13, 2025

जश्न-ए-कव्वाली में चला सूफियाना दौर, संगीत प्रेमी झूमे

0

जश्न-ए-कव्वाली में चला सूफियाना दौर, संगीत प्रेमी झूमे


तीन दिवसीय जश्न-ए-क़व्वाली कार्यक्रम का उद्धाटन श्रीमती केसरी देवी पटेल माननीय सांसद, फूलपुर ने किया।


शाम के परवान चढ़ते ही महफिल में क़व्वाली का जादू इस कदर सिर चढ़कर बोला कि सुनने वाले भी कलाकारों के साथ सगत करने लगे।

सुरों को साधकर शायराना अंदाज में उजाला परवीन एवं उनके साथियों ने मंच से सजदा किया। श्रोता दिल थामकर बैठे रहे और कलाकार एक-एक कर कलाम पेश करते रहे। शुक्रवार को जश्न-ए-क़व्वाली के पहले दिन उजाला परवीन ने ‘हो लाल मेरी पत रखियो बला, बेकार में तू मेरे लिए बेकरार है और मेरा दिल उसी से मोहब्बत करेगा, जो हर वक्त मेरी हिफाजत करेगा’ के साथ उन्होंने प्रस्तुति को आगे बढ़ाया तो श्रोता क़व्वाली के रंग में रंगे नजर आए। मौका था खुसरोबाग में एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित जश्न-ए-कव्वाली का। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्धाटन श्रीमती केसरी देवी पटेल माननीय सांसद, फूलपुर ने किया। केन्द्र निदेशक प्रो. सुरेश शर्मा ने पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र भेंटकर उनका आभार व्यक्त किया। उजाला परवीन के सूफियाना कलाम पर देर रात तक श्रोता झूमते रहे। कार्यक्रम के आगाज से अंजाम तक दर्शकों से आबाद रहे खुसरोबाग में तालियों की गूंज सुनाई देती रही। हारमोनियम पर प्रभात पथिक, कोरस पर नौसाद निजामी तथा तबले पर जावेद अली ने साथ दिया। इस अवसर पर केन्द्र के अधिकारी व कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे